अब मंगलवार से दिल्ली के जंतर मंतर में धरना देंगे एनआईटी के छात्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

अब मंगलवार से दिल्ली के जंतर मंतर में धरना देंगे एनआईटी के छात्र

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) एनआईटी परिसर के स्थानांतरण की मांग को लेकर 55 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मंगलवार से जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना देंगे।छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनकी मांग पूरी होने बाद ही वे कक्षाओं में वापस लौटेंगे । 23 अक्तूबर को अधिकांश छात्र हॉस्टल छोड़कर


श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) एनआईटी परिसर के स्थानांतरण की मांग को लेकर 55 दिनों से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे 900 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मंगलवार से जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना देंगे।छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनकी मांग पूरी होने बाद ही वे कक्षाओं में वापस लौटेंगे ।

23 अक्तूबर को अधिकांश छात्र हॉस्टल छोड़कर घर चले गए थे। वर्तमान में लगभग 95 फीसदी छात्र लौटकर नहीं आए हैं। छात्रों की एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास विभाग) से भी वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई।अब संस्थान के छात्रों ने मीडिया को व्हाट्सएप के माध्यम से जंतर-मंतर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन कालीन धरना देने की सूचना दी है।

छात्रों का कहना है कि 11 नवंबर को एमएचआरडी सचिव ने संस्थान के निदेशक को ई-मेल भेजा था, जिसमें लिखा गया था कि अस्थायी परिसर आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थानांतरित हो रहा है। लेकिन श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। नतीजन राज्य सरकार ने इससे मना कर दिया और एमएचआरडी ने इस आदेश को रोक दिया। इस वजह से छात्रों ने अब जंतर मंतर में अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय लिया है।

 आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे