उत्तरकाशी | शिक्षक की विदाई में रोया पूरा गांव, तस्वीरें आपको भावुक कर देंगी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तरकाशी | शिक्षक की विदाई में रोया पूरा गांव, तस्वीरें आपको भावुक कर देंगी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में असी गंगा घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में तैनात शिक्षक आशीष डंगवाल के विदाई समारोह में छात्र – छात्राओं के साथ पूरा गांव रोया। इस पल ने शिक्षक आशीष को भी भावुक कर दिया। किसी शिक्षक का ऐसा विदाई समारोह शायद ही आपने पहले कभी देखा हो।


उत्तरकाशी | शिक्षक की विदाई में रोया पूरा गांव, तस्वीरें आपको भावुक कर देंगी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में असी गंगा घाटी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में तैनात शिक्षक आशीष डंगवाल के विदाई समारोह में छात्र – छात्राओं के साथ पूरा गांव रोया। इस पल ने शिक्षक आशीष को भी भावुक कर दिया। किसी शिक्षक का ऐसा विदाई समारोह शायद ही आपने पहले कभी देखा हो।

जानकारी के अनुसार शिक्षक आशीष डंगवाल को 2016 में राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में सामाजिक विज्ञान के एलटी शिक्षक के तौर पर पहली नियुक्ति मिली थी। तीन साल बाद हाल ही में उन्होंने प्रवक्ता पद की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके चलते उनका ट्रांसफर अब टिहरी के राइंका गरखेत में हो गया है।

21 अगस्त को विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस विदाई समारोह में छात्र – छात्राओं के साथ अभिभावक औऱ गार्मी भावुक हो गए।

शिक्षक आशीष जंगवाल ने इस विदाई समारोह को लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी लिखी।

उन्होंने लिखा कि मेरी प्यारी #केलसु #घाटी, आपके प्यार, आपके लगाव ,आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे, मेरे हर एक शब्द फीके हैं । सरकारी आदेश के सामने मेरी मजबूरी थी मुझे यहां से जाना पड़ा ,मुझे इस बात का बहुत दुख है ! आपके साथ बिताए 3 वर्ष मेरे लिए अविस्मरणीय हैं। #भंकोली, #नौगांव , #अगोडा, #दंदालका,#शेकू, #गजोली,#ढासड़ा,के समस्त माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने जो स्नेह बीते वर्षों में मुझे दिया मैं जन्मजन्मांतर के लिए आपका ऋणी हो गया हूँ। मेरे पास आपको देने के लिये कुछ नहीं है ,लेकिन एक वायदा है आपसे की केलसु घाटी हमेशा के लिए अब मेरा दूसरा घर रहेगा ,आपका ये बेटा लौट कर आएगा। आप सब लोगों का तहेदिन से शुक्रियादा । मेरे प्यारे बच्चों हमेशा मुस्कुराते रहना। आप लोगों की बहुत याद आएगी।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे