बारिश से उफान पर गदेरे, कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात, केदारनाथ मार्ग बंद

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बारिश से उफान पर गदेरे, कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात, केदारनाथ मार्ग बंद

शनिवार को दोपहर बाद देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में मौसम बदल गया। बादलों के छा जाने से भरी दोपहर में अंधेरा छा गया। कर्णप्रयाग में तेज हवा और बदलों की गर्जना के साथ अंधेरा छा गया, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। उधर, रुद्रप्रयाग के जखोली में भारी ओलावृष्टी होने से फसले


शनिवार को दोपहर बाद देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में मौसम बदल गया। बादलों के छा जाने से भरी दोपहर में अंधेरा छा गया। कर्णप्रयाग में तेज हवा और बदलों की गर्जना के साथ अंधेरा छा गया, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। उधर, रुद्रप्रयाग के जखोली में भारी ओलावृष्टी होने से फसले नष्ट हो गई। वहीं बागेश्वर में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें नष्ट होने की जानकारी है।

वहीं टिहरी में तीन जगहों पर बादल फटने की ख़बर है। जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में तीन अलग-अलग जगह पर बादल फटने से चारधाम यात्रा के सबसे अहम पड़ावों में से एक केदारनाथ धाम का रास्ता भी बंद हो गया है। जिसके चलते सैंकड़ों श्रद्धालु भी अलग अलग जगहों पर फंस गए हैं। फिलहाल बंद रास्तों को खोलने की कोशिश की जा रही है।

टिहरी जिले के घनसाली और भिलंगना क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने से गदेरे उफान पर आ गए। जिससे इन गदेरों के किनारे बसे कोठियाड़ा, श्रीकोठ, सिल्यारा, केमरा, घनसाली कस्बे में पानी घुसने से खेती की जमीन और कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं घनसाली के एक प्राइवेट स्कूल का भवन धंस गया। वहीं घनलासी में कई क्षेत्रों में रास्ते बंद होने से ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार घनसाली – बूढ़ाकेदार, घनसाली- सुनहरी गाड़ और घनसाली – घुत्तु प्रमुख मार्ग भी बाढ़ की वजह से बंद हो गए।

वहीं भिलंगना ब्लाक के कैमरा और सिलयारा सहित कई गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है। सिल्यारा में कई मकान बाढ़ की चपेट में आ गए।इन गांवों को जाने वाले कई रास्ते बंद हो गए।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे