पढ़ें- क्या हुआ जब चलती BMW कार में लगी आग ?

  1. Home
  2. Dehradun

पढ़ें- क्या हुआ जब चलती BMW कार में लगी आग ?

देहरादून में मंगलवार सुबह दिल्ली हाईवे पर एक बीएमडब्लू कार बर्निंग कार बन गई। कार सवार तीन लोगों की जान बमुश्किल बची। जानकारी के अनुसार क्लेमेंटटाउन इलाके में सुबाह आशारोडी चेक पोस्ट के पास कार सं0 एच0पी0 51 ए0जी0 0028 में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण कार में शार्ट सर्किट बताया जा


देहरादून में मंगलवार सुबह दिल्ली हाईवे पर एक बीएमडब्लू कार बर्निंग कार बन गई। कार सवार तीन लोगों की जान बमुश्किल बची। जानकारी के अनुसार क्लेमेंटटाउन इलाके में सुबाह आशारोडी चेक पोस्ट के पास कार सं0 एच0पी0 51 ए0जी0 0028 में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण कार में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे। जो आग के बोनट से धुआं देख कर सकते में आ गए। बीच सड़क पर कार को छोड़कर जान बचाते हुए बहार की ओर भागे। वे कार से कुछ ही दूर निकले थे कि पूरी कार में आग लग गई। तीनों कार सवार सुरक्षित हैं। कार चालक का नाम मो. शोयब पुत्र मो.नबी निवासी ए-739 जीडी कालोनी मयूर विहार फेस-3 दिल्ली 96 है। जो देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। हाईवे पर कार जलने की घटना के दौरान हाइवे पर दोनों तरफ भीड़ लग गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे