सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज होगी फिल्म

  1. Home
  2. Country

सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को हरी झंडी मिल गई है। अब ये फिल्म 25 जनवरी को सभी राज्यों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि कुछ राज्यों ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म के निर्माता बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। दरअसल बीजेपी शासित


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को हरी झंडी मिल गई है। अब ये फिल्म 25 जनवरी को सभी राज्यों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि कुछ राज्यों ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म के निर्माता बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

दरअसल बीजेपी शासित 4 राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने अपने प्रदेश में इस फिल्म की रिलीजिंग को बैन कर दिया था। जिसके बाद पद्मावत के निर्माता कोर्ट पहुंचे थे। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 और अन्य के वकील की इस दलील पर विचार किया कि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसे में याचिका पर शीघ्र सुनवाई की जरूरत है।

निर्माताओं की ओर से दी गई याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसिलए राज्य इसके प्रदर्शन पर ऐसा प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं। कानून व्यवस्था की समस्या होने पर ऐसे क्षेत्रों में फिल्म का प्रदर्शन निलंबित किया जा सकता है।

सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद भी कुछ राज्यों द्वारा फिल्म पर बैन लगाए जाने को फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे