सुप्रीम कोर्ट | NEET में शामिल होने के लिए अब इतनी हुई उम्र सीमा

  1. Home
  2. Country

सुप्रीम कोर्ट | NEET में शामिल होने के लिए अब इतनी हुई उम्र सीमा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2019 के लिए 25 साल की उम्र से ज्यादा के उम्मीदवारों को भी ‘नीट अंडरग्रेजुएट 2019’ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है।परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 से शुरू हुई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 5 मई को होना है। सुप्रीम कोर्ट


सुप्रीम कोर्ट  |  NEET में शामिल होने के लिए अब इतनी हुई उम्र सीमा

 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सुप्रीम कोर्ट ने NEET 2019 के लिए 25 साल की उम्र से ज्यादा के उम्मीदवारों को भी ‘नीट अंडरग्रेजुएट 2019’ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है।परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 से शुरू हुई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 5 मई को होना है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब 25 साल या उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का दाखिला कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। कोर्ट का ये फैसला कुछ छात्रों की अपील पर आया है। कुछ छात्रों ने उम्र सीमा की अनिवार्यता को हटाने की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने अपने तर्क दिए हैं।

कोर्ट ने कहा, 25 साल या उससे ज्यादा के उम्मीदवार परीक्षा तो दे सकेंगे, लेकिन रिजल्ट कोर्ट के निर्णय पर आधारित होगा। कोर्ट ने अभी दाखिले की कोई उम्र सीमा अभी तय नहीं की है। सिर्फ 25 साल या उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की इजाजत दी है। 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों का रिजल्ट तभी घोषित किया जाएगा जब कोर्ट उम्र सीमा को लेकर अंतिम निर्णय देगा। सुप्रीम कोर्ट  |  NEET में शामिल होने के लिए अब इतनी हुई उम्र सीमा

कोर्ट के इस फैसले के बाद आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा, ताकि 25 साल या उससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार फॉर्म भर सके।नीट के लिए आवेदन करने की तारीख 30 नवंबर है। गौरतलब है कि पहले इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाता था, जो अब एनटीए की ओर से होगा। नीट परीक्षा देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए पास करना जरूरी होता है। केवल एम्स और JIPMER पुदुच्चेरी अपने यहां मेडिकलकोर्स के लिए अलग से परीक्षा लेती हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे