हरीश रावत फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री !

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री !

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण में भले ही कांग्रेस जीत का दावा कर रही हो लेकिन बहुमत परीक्षण के नतीजे का औपचारिक ऐलान आज सर्वोच्च न्यायालय करेगा। हालांकि मंगलवार को शक्ति परीक्षण के बाद विधानसभा से बाहर निकलते वक्त हरीश रावत के चेहरे की चमक और


हरीश रावत फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री !सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण में भले ही कांग्रेस जीत का दावा कर रही हो लेकिन बहुमत परीक्षण के नतीजे का औपचारिक ऐलान आज सर्वोच्च न्यायालय करेगा। हालांकि मंगलवार को शक्ति परीक्षण के बाद विधानसभा से बाहर निकलते वक्त हरीश रावत के चेहरे की चमक और बीजेपी विधायकों के मुरझाए हुए चेहरे बयां कर रहे थे कि हरीश रावत ने इस इम्तिहान को पास कर लिया है, जिसमें बैठने की जिद वो 18 मार्च को 9 कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद से ही कर रहे थे। (पढ़ें-BJP की बड़ी हार, हरीश रावत ने हासिल किया विश्वासमत !)

गौरतलब है कि शक्ति परीक्षण का नतीजा बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को भेजा गया. आज सुप्रीम कोर्ट नतीजे का औपचारिक ऐलान करेगा। वहीं शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा है कि हरीश रावत ही फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।

ये हो सकते हैं संभावित नतीजे ?

सूत्रों के मुताबिक बहुमत परीक्षण में कांग्रेस के पक्ष में 33 मत पड़े, जिसमें 26 कांग्रेस विधायक, एक बागी बीजेपी विधायक भीमलाल का मत और बसपा के दो, यूकेडी का एक और तीन निर्दलीय विधायकों का मत शामिल है।

वहीं बीजेपी के पक्ष में 28 मत पड़े, जिसमें 27 बीजेपी विधायकों के मत व एक कांग्रेस की बागी विधायक रेखा आर्य का मत शामिल है।

बीजेपी ने स्वीकार कर ली थी हार

भाजपा विधायक मदन कौशिक ने विश्वास मत के बाद कहा कि नैतिक तौर पर बीजेपी की जीत हुई है लेकिन आंकड़ों के खेल में कांग्रेस की तिकड़म की वजह से उनकी हार हो जाएगी। (पढ़ें- BJP ने स्वीकार की अपनी हार, कहा-धनबल से जीती कांग्रेस)

पुलिस के घोड़े शक्तिमान मामले में चर्चा में रहे भाजपा के एक और विधायक गणेश जोशी ने कांग्रेस पर धनबल का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने धन बल का प्रयोग किया, वही कारण है कि आंकड़ों के खेल में उत्तराखंड विधानसभा के अंदर हम रह गए। जोशी ने कहा कि हमने धन बल का प्रयोग नहीं किया, अगर हम करते तो शायद हम भी इसे पा सकते थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे