उत्तराखंड समेत 16 राज्यों में हुई स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुुरुआत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड समेत 16 राज्यों में हुई स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुुरुआत

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपने मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्वच्छता के प्रति गंभीर है और अब हर


उत्तराखंड समेत 16 राज्यों में हुई स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुुरुआत

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में अपने मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता शपथ दिला कर स्‍वच्‍छता पखवाडे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्‍वच्‍छता के प्रति गंभीर है और अब हर व्‍यक्ति इस बारे में जागरूक होने लगा है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

उन्‍होंने कहा कि विश्‍व के जो देश स्‍वच्‍छ हैं, वहां के नागरिक स्‍वच्‍छता के प्रति विशेष सजक होते हैं। उन्‍होने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया कि वे अपने कार्यालय, अपने घर मोहल्‍ले से स्‍वच्‍छता की शुरूआत करें एवं सप्‍ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान करें।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

स्‍वच्‍छता पखवाडे के शुभारंभ के साथ ही गुरुवार को संगम, इलाहाबाद एवं देवप्रयाग, उत्‍तराखंड में श्रमदान एवं स्‍वच्‍छ संदेश रैली आयोजित की गई। राजस्‍थान के नीमराना, महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर जिले एवं रूडकी में मंत्रालय की विभिन्‍न ईकाइयों द़वारा स्‍वच्‍छता कार्यक्रम आयोजित किये गए।

उत्तराखंड समेत 16 राज्यों में हुई स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुुरुआत

31 मार्च तक चलने वाले इस स्‍वच्‍छता पखवाडे के दौरान राजस्‍थान, पंजाब, तमिलनाडु, उत्‍तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ, उत्‍तरप्रदेश, महाराष्‍ट्र, बिहार, उडीसा, पंजाब, असम, मणिपुर, केरल और झारखंड के 200 जलाशयों एवं उनके आसपास स्‍थानों पर स्‍वच्‍छता एवं जागकरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में स्‍थानीय नागरिकों, स्‍वयंसेवी संगठनों, औदयोगिक समूहों एवं स्‍थानीय संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। ये कार्यक्रम मंत्रालय की विभिन्‍न ईकाइयों एवं उपक्रम यथा राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन, केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय भूजल बोर्ड तथा वेपकॉस समेत मंत्रालय के अन्‍य विभागों की ओर से आयोजित किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के नाम पर लगी मुहर, जानिए कौन बनेगा अगला सीएम !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे