गंगोत्री में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए बनेगी कार्ययोजना: राज्यपाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

गंगोत्री में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए बनेगी कार्ययोजना: राज्यपाल

गंगोत्री से आए 90 वर्षीय स्वामी सुन्दरानन्द जी ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल से मुलाकात की और उन्हें हिमालय पर आधारित स्वरचित सचित्र पुस्तक ‘‘ हिमालया- थ्रू द लैन्स ऑफ ए साधू’’ की प्रति भेंट की। 1948 से गंगोत्री में रह रहे स्वामी सुन्दरानन्द जी ने गंगोत्री परिक्षेत्र से जुड़े अपने लम्बे


गंगोत्री से आए 90 वर्षीय स्वामी सुन्दरानन्द जी ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल से मुलाकात की और उन्हें हिमालय पर आधारित स्वरचित सचित्र पुस्तक ‘‘ हिमालया- थ्रू द लैन्स ऑफ ए साधू’’ की प्रति भेंट की।

1948 से गंगोत्री में रह रहे स्वामी सुन्दरानन्द जी ने गंगोत्री परिक्षेत्र से जुड़े अपने लम्बे अनुभवों और जानकारी को राज्यपाल के साथ साझा करते हुए वहां पर बढ़ रहे प्रदूषण व अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया और सुझाव भी दिए।

करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े गंगोत्री क्षेत्र की शुद्धता, शुचिता तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने की दृष्टि से राज्यपाल ने स्वामी जी के सुझावों को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन पर अमल के लिए कार्ययोजना बनाई जायेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे