तेजी से फैल रहा है स्वाइन फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

  1. Home
  2. Dehradun

तेजी से फैल रहा है स्वाइन फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) स्वाइन फ्लू जिसे एच1एन1 वायरस भी कहा जाता है के देश भर से कई केस सामने आ रहे हैं। बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू बीमारी के शिकार हो गए थे। इसके लिए उन्हें तत्काल दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच में


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) स्वाइन फ्लू जिसे एच1एन1 वायरस भी कहा जाता है के देश भर से कई केस सामने आ रहे हैं। बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू बीमारी के शिकार हो गए थे। इसके लिए उन्हें तत्काल दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच में H1N1 पॉजीटिव की बात सामने आई। उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी।

H1N1 वायरस को ही आम तौर पर स्वाइन फ्लू कहा जाता है, क्योंकि ये मुख्यरूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जो सुअरों के संपर्क में रहते हैं या काम करते हैं। हालांकि अब इस वायरस ने अपना विस्तार रुप ले लिया है और लाखों ऐसे लोग भी इससे प्रभावित हुए हैं जो इस जानवर के संपर्क में भी नहीं आते।

पंजाब में स्वाइन फ्लू के 60 केस सामने आए हैं। राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 1 की मौत जबकि 65 अन्य केस सामने आए हैं।  वहीं अब तक देश भर में स्वाइन फ्लू के चलते 7 के मौत की खबर सामने आ चुकी है। बता दें कि स्वाइन फ्लू एक ऐसी बीमारी है जो जानलेवा भी हो सकती है। इससे पहले कि आप इसके शिकार हो जाएं यहां जानें इसके लक्षण औऱ क्या हैं इसके बचने के उपाय-तेजी से फैल रहा है स्वाइन फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

2009 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ( WHO) ने इसे पैनडेमिक करार दे दिया था। चिकित्सकों का कहना है कि अगर समय पर सावधानी बरती जाए तो चिंता की कोई बात नहीं होगी और स्थिति को नियंत्रण में किया जा सकता है।   स्वाइन फ्लू के मरीज के शिकार इन दिनों ज्यादा इसलिए सामने आ रहे हैं क्योंकि इसके टेस्टिंग की मशीनें अब ज्यादा एडवांस हो गई हैं। इस बीमारी में मरीज की मौत तब होती है जब वह डॉक्टर के पास काफी देर से पहुंचता है। अगर शुरुआती समय में ही बीमारी का पता लगा लिया जाए तो इस पर काबू पाना आसान हो जाता है।

यहां आपको बता रहें हैं स्वाइन फ्लू के वे कौन से लक्षण हो सकते हैं-

नाक से पानी आना,  बार-बार छींक आना, नाक का बंद रहना, कफ, गले में खराश ,बुखार,सिर दर्द, शरीर दर्द

क्या उपाय किए जा सकते हैं-

1- प्रभावित व्यक्ति को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।

2-कोशिश करें कि अपने नाक को ढंक कर रखना चाहिए ताकि प्रदूषित हवा सांस के द्वारा अंदर ना जा पाए।

3-लोगों के संपर्क में आने से बचें ताकि उन पर इसका प्रभाव ना पड़ सके।

4-अपने हाथ को हमेशा साफ सुथरा और धोकर रखें।

5-पब्लिक प्लेस में अपने चेहरे को कवर कर के रखें, दूसरों के डायरेक्ट संपर्क में आने से बचें।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे