ताशी और नुंग्शी का एक और रिकार्ड, तीसरी बार गिनीज बुक में नाम दर्ज

  1. Home
  2. Country

ताशी और नुंग्शी का एक और रिकार्ड, तीसरी बार गिनीज बुक में नाम दर्ज

देहरादून की पर्वतारोही जुड़वा बहनों ताशी और नुंग्शी मलिक ने एक बार फिर उत्तराखंड के साथ ही देश का मान बढ़ाया है। ताशी और नुंग्शी की उपलब्धियों में अब सबसे कम उम्र में एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम (लास्ट डिग्री) पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। गिनीज बुक के ऑफिस की ओर से ‘सबसे


देहरादून की पर्वतारोही जुड़वा बहनों ताशी और नुंग्शी मलिक ने एक बार फिर उत्तराखंड के साथ ही देश का मान बढ़ाया है।

ताशी और नुंग्शी की उपलब्धियों में अब सबसे कम उम्र में एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम (लास्ट डिग्री) पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया है।

गिनीज बुक के ऑफिस की ओर से ‘सबसे कम उम्र में एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम पूरा करने के ताशी-नुंग्शी के एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया गया है।

दोनों बहने पहले ही एवरेस्ट फतह करने वाली पहली जुड़वा बहन बनने और सेवन समिट्स पर चढ़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। उत्तराखंड की ताशी और नुंग्शी को तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे