उत्तराखंड | चाय वाले का बेटा बनेगा इंजीनियर, नही ली कोई कोचिंग

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | चाय वाले का बेटा बनेगा इंजीनियर, नही ली कोई कोचिंग

ऋषिकेश(उत्तराखंड पोस्ट) अगर हौसले बुलंद हर मुशकिल आसान हो जाती है।ऐसा ही ऋषिकेश के व्योम गुप्ता ने कर दिखाया । व्योम गुप्ता ने जेईई परीक्षा पास कर देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी दिल्ली में कैमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला पाया है। व्योम गुप्ता पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहे।वर्ष 2018 में व्योम इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.4


उत्तराखंड | चाय वाले का बेटा बनेगा इंजीनियर, नही ली कोई कोचिंग

 ऋषिकेश(उत्तराखंड पोस्ट) अगर हौसले बुलंद हर मुशकिल आसान हो जाती है।ऐसा ही ऋषिकेश के व्योम गुप्ता ने कर दिखाया । व्योम गुप्ता ने जेईई परीक्षा पास कर देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी दिल्ली में कैमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला पाया है।

व्योम गुप्ता पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहे।वर्ष 2018 में व्योम इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।व्योम को चयन गत वर्ष ही इंजीनियरिंग के लिए एनआइटी जयपुर में हो गया था, उन्होंने यहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश भी ले लिया था। मगर उनका सपना आईआईटी में प्रवेश लेना था। उत्तराखंड | चाय वाले का बेटा बनेगा इंजीनियर, नही ली कोई कोचिंग

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने घर पर ही रहकर इंटरनेट और यू-ट्यूब से वीडियो देख कर पढ़ाई की। व्योम को दूसरे प्रयास में कामयाबी हाथ लगी।ऋषिकेश के रेलवे रोड पर सड़क किनारे चाय की ठेली लगाने वाले संजय गुप्ता का बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश है ।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे