जी हां, यहां पर चाय का ऑनलाइन पेमेंट लेता है चायवाला

  1. Home
  2. Viral News

जी हां, यहां पर चाय का ऑनलाइन पेमेंट लेता है चायवाला

नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोगों के पास आम जरूरतें पूरा करने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम भारतीय अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने में दिल्ली का एक चायवाला भी अपना योगदान दे रहा है। दिल्ली का यह चायवाला 7 रुपए की चाय के लिए भी लोगों की मजबूरी को


नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोगों के पास आम जरूरतें पूरा करने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं।

सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम भारतीय अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने में दिल्ली का एक चायवाला भी अपना योगदान दे रहा है। दिल्ली का यह चायवाला 7 रुपए की चाय के लिए भी लोगों की मजबूरी को देखते हुए पेटीएम से पेमेंट ले रहा है।

500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद खुल्ले पैसे की किल्लत है और लोगों के पास अब कैश भी नहीं बचा है। बड़ी दुकानों और मॉल्स में तो ऑनलाइन पेमेंट हो रही है लेकिन गरीबों के लिए पेट भरना भी भारी पड़ रहा है। चायवाले मोनू ने बताया, ‘7 रुपए की चाय के लिए भी मैं ऑनलाइन पेमेंट लेकर सरकार के कदम का समर्थन कर रहा हूं साथ ही इससे लोगों को भी मदद मिल रही है।’

 

दिल्ली के आरके पुरम में चाय की दुकान चलाने वाले मोनू ने बताया कि वह इस तरह लोगों की मदद ही कर रहा है। मोनू का कहना है कि इसके जरिये वह ब्लैक मनी की लड़ाई में मदद ही कर रहा है। यहां पर आए ग्राहक शशांक का कहना है कि यह एक नेक काम है। इससे नकदी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे