अच्छी ख़बर | 2005 में नियुक्त शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | 2005 में नियुक्त शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ

वर्ष 2003 की विज्ञप्ति के आधार पर वर्ष 2005 में नियुक्त शिक्षकों को सरकार पुरानी पेंशन का लाभ देने जा रही है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल कोटद्वार में विधानसभा चुनाव के चलते 2003 की विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त हुए कई शिक्षकों को


वर्ष 2003 की विज्ञप्ति के आधार पर वर्ष 2005 में नियुक्त शिक्षकों को सरकार पुरानी पेंशन का लाभ देने जा रही है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल कोटद्वार में विधानसभा चुनाव के चलते 2003 की विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त हुए कई शिक्षकों को 2005 में नियुक्ति मिली। इससे इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। शिक्षक संगठन लंबे समय से इस मांग को लेकर आंदोलनरत थे।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ.सोहन सिंह माजिला ने सीएम से मंगलवार को सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांगों पर कार्रवाई के लिए आभार जताते हुए शेष मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। डॉ. माजिला ने बताया कि सीएम ने मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे