नौकरी | 69,000 प्राथमिक शि‍क्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी, जल्दी करें आवेदन

  1. Home
  2. Jobs

नौकरी | 69,000 प्राथमिक शि‍क्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी, जल्दी करें आवेदन

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पड़ोसी राज्य यूपी के प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक के लिए 69000 पदों पर इसी महीने से भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है और इस हफ्ते के अंत तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। करीब सात साल बाद


लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पड़ोसी राज्य यूपी के प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक के लिए 69000 पदों पर इसी महीने से भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है और इस हफ्ते के अंत तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। करीब सात साल बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर पर भर्ती का ये अवसर दिया गया है।

परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी। शासनादेश के अनुसार 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट का यूज किया जाना है और आब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे। प्राथमिक स्तर की टीईटी 2018 में भी बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था। 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सब्जेक्टिव पेपर होने के कारण बवाल हो गया था और इसी को देखते हुए 69,000 की परीक्षा में बहुविकल्पीय यानी ऑब्जेक्टिव प्रश्न रखे जा रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे