उत्तराखंड में नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती, श्वेत पत्र जारी करेगी सरकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड में नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती, श्वेत पत्र जारी करेगी सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में जहां वर्तमान समय में हजारों पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री की मानें तो उऩका कहना कि उत्तराखंड में फिलहाल शिक्षकों की जरूरत शिक्षा के अधिकार कानून के तहत नहीं है। शिक्षा मंत्री का कहना कि आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में जहां वर्तमान समय में हजारों पद शिक्षकों के खाली पड़े हैं लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री की मानें तो उऩका कहना कि उत्तराखंड में फिलहाल शिक्षकों की जरूरत शिक्षा के अधिकार कानून के तहत नहीं है।

शिक्षा मंत्री का कहना कि आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 30 छात्रों पर प्रति टीचर की आवश्यकता होती है, ऐसे में अगर उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों पर गौर फरमाया जाए तो प्रदेश बनने के बाद सरकारी स्कूलों से छात्र संख्या घटी है, वहीं शिक्षकों के पद राज्य गठन के बाद ज्यादा बढ़ें हैं।

शिक्षा मंत्री पाण्डेय का कहना कि जल्द उत्तराखंड में शिक्षकों और छात्र संख्या के अनुपातिक हिसाब से श्वेत पत्र जारी होंगे, जिसमें राज्य गठन के बाद छात्र संख्या और स्वीकृत पद और वर्तमान समय में छात्र संख्या और वर्तमान स्वीकृत पदों को आंकलन किया जाएगा। अगर आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से ज्यादा शिक्षक पाएं गए तो फिर शिक्षकों की भर्ती नहीं की जाएंगी और अनुपातिक दृष्टि से छात्र संख्या ज्यादा और शिक्षक कम पाए गए तभी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का ये भी मानना है कि अभी स्कूलों में छात्र संख्या और शिक्षकों के पदों को लेकर सामन्जस्य नहीं है, कहीं ज्यादा छात्र है तो शिक्षक कम है और कहीं छात्र कम हैं तो शिक्षक ज्यादा ऐसे में इसमें भी सुधार किया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका, 26 को यहां होगा ट्रायल

जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरूरी काम, इन पांच दिन बंद रहेेंगे बैंक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे