INDvsSL : वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, उत्तराखंड के मनीष पांडे की वापसी

  1. Home
  2. Sports

INDvsSL : वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, उत्तराखंड के मनीष पांडे की वापसी

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले प्रतिभावान बल्लेबाज मनीष पांडे की भारतीय टीम में वापसी हुई है। हालांकि अनुभवी युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है। साथ ही जडेजा और


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले प्रतिभावान बल्लेबाज मनीष पांडे की भारतीय टीम में वापसी हुई है। हालांकि अनुभवी युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है। साथ ही जडेजा और अश्विन को भी आराम दिया गया है, वहीं शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है।

मनीष पांडे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ए टीमों के टूर्नामेंट में वापसी के दौरान भारत ए की अगुवाई करते हुए 307 रन बनाए और पांच मैचों में सिर्फ एक बार आउट हुए।

इन्हें नहीं मिली टीम में जगह | युवराज सिंह, मोहम्मद शमी, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को आगामी वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 के लिए टीम में जगह नहीं दी गई.

इन्हें मिली टीम में जगह | मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और केएल राहुल को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि भारत को 5 वनडे और एकमात्र टी-20 खेलना है जिसका आगाज 20 अगस्त से होगा।

टीम इस प्रकार है | विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर) हादर्कि पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे