बांग्लादेश के खिलाफ T-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को भी मौका

  1. Home
  2. Sports

बांग्लादेश के खिलाफ T-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को भी मौका

चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) साउथ अफ्रीका के बाद अब पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने वाला है। गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। मुंबई में भारतीय चयन समिति ने तीन टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के


बांग्लादेश के खिलाफ T-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को भी मौका

चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) साउथ अफ्रीका के बाद अब पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने वाला है। गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। मुंबई में भारतीय चयन समिति ने तीन टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की।

साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी।

तीन नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। चयन समिति ने कोहली पर छोड़ा था कि वह ब्रेक चाहते हैं या फिर जारी रखना चाहते हैं। आखिरकार वह ब्रेक पर चले गए।

बांग्लादेश के खिलाफ T-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को भी मौका

कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 15 मैचों में से 12 जीते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों को चुना गया है। ऋषभ को संक्षिप्त प्रारूप में सीमित सफलता मिली है, लेकिन भविष्य को देखते हुए उसे खिलाने की जरूरत बताई जा चुकी है। कोहली टीम में नहीं होंगे तो सैमसन को ‘बैक-अप’ बल्लेबाज के रूप देखा जा रहा है। दूसरी तरफ मनीष पांडे ने अपना स्थान बरकरार रखा है। 

T-20: टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर 

T-20: भारत vs बांग्लादेश (सभी मैच शाम 7.00 बजे से)

  •  पहला T20- 3 नवंबर 2019, दिल्ली
  •  दूसरा T20- 7 नवंबर 2019, राजकोट
  •  तीसरा T20- 10 नवंबर 2019, नागपुर

 टेस्ट मैच: भारत vs बांग्लादेश

  •  पहला टेस्ट: 14-18 नवंबर 2019, इंदौर
  •  दूसरा टेस्ट: 22-26 नवंबर 2019, कोलकाता

टीम इंडिया- 15 सदस्यीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे