कोलकाता डे नाइट टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए दो बड़े रिकार्ड, जानिए

  1. Home
  2. Sports

कोलकाता डे नाइट टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए दो बड़े रिकार्ड, जानिए

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में पारी और 46 रनों से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 7 टेस्ट जीतने में कामयाबी पाई है। भारत की जीत का यह सिलसिला अगस्त से (एंटीगा टेस्ट) जारी है। साथ ही


कोलकाता डे नाइट टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए दो बड़े रिकार्ड, जानिए

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में पारी और 46 रनों से मात दे दी है।

इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 7 टेस्ट जीतने में कामयाबी पाई है। भारत की जीत का यह सिलसिला अगस्त से (एंटीगा टेस्ट) जारी है। साथ ही भारत ने अपनी जीत के उस सर्वश्रेष्ठ क्रम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जब उसने फरवरी-नवंबर 2013 के दौरान लगातार 6 टेस्ट जीते थे।

https://twitter.com/BCCI/status/1198518521841344512

दूसरी तरफ भारत ने लगातार चौथी बार पारी से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। भारत ने पुणे, रांची, इंदौर और कोलकाता टेस्ट में पारी से जीत हासिलकर यह उपलब्धि हासिल की।

भारत की पारी से लगातार 4 जीत

  • पारी और 137 रनों से विरुद्ध साउथ अफ्रीका, पुणे (2019/20)
  • पारी और 202 रनों से विरुद्ध साउथ अफ्रीका, रांची (2019/20)
  • पारी और 130 रनों से विरुद्ध बांग्लादेश, इंदौर (2019/20)
  • पारी और 46 रनों से विरुद्ध बांग्लादेश, कोलकाता (2019/20)

इससे पहले भारत ने 1992/93 और 1993/94 के दौरान टेस्ट में पारी से लगातार तीन जीत हासिल की थी। कोलकाता में इस जीत के साथ भारत ने पारी से लगातार 4 जीत दर्ज कर अपना ही 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कप्तान विराट कोहली ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट ने कप्तान के तौर पर पारी से 11वीं बार टेस्ट जीतने में कामयाबी पाई है। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी भी उनसे पीछे हैं। विराट कोहली पारी से सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले वाले भारतीय कप्तान हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे