टेलीमेडिसिन सेवा शुरू | हल्द्वानी से बेतालघाट में बैठे मरीजों का ईलाज कर रहे हैं डॉक्टर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

टेलीमेडिसिन सेवा शुरू | हल्द्वानी से बेतालघाट में बैठे मरीजों का ईलाज कर रहे हैं डॉक्टर

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से जिले के दूरस्थ बेतालघाट क्षेत्र के वाशिदों को टेलीमेडीसन सेवा के जरिये सुशीला तिवारी चिकित्सालय के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बीते 01 दिसम्बर 2019 को इस टेलीमेडिसन सेवा का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया गया।


टेलीमेडिसिन सेवा शुरू | हल्द्वानी से बेतालघाट में बैठे मरीजों का ईलाज कर रहे हैं डॉक्टर

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से जिले के दूरस्थ बेतालघाट क्षेत्र के वाशिदों को टेलीमेडीसन सेवा के जरिये सुशीला तिवारी चिकित्सालय के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बीते 01 दिसम्बर 2019 को इस टेलीमेडिसन सेवा का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट मे आने वाले मरीजों को टेलीमेडीसन सेवा का लाभ सुशीला तिवारी चिकित्सालय के डाक्टरों का ऑनलाइन लाभ मिल रहा है। डाक्टर वीडियो काॅल के जरिए मरीजों को परामर्श भी दे रहे है। इससे दूर दराज इलाकों के मरीजों को हल्द्वानी भी नही जाना पड रहा है।
इस सुविधा से लोगों के समय एवं धन की बचत भी हो रही है। डाक्टर गम्भीर बीमारियों पर एसटीएच के स्पेशलिस्ट  डाक्टरों से ऑनलाइन सम्पर्क कर मरीजों का ईलाज  कर रहे है। एसटीएस के डाक्टर वाइस कांफ्रेस के जरिए मरीज से दोतरफा संवाद कायम कर ईलाज के लिए दवा दे रहे है। डा. रजनीश कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसन सेवा का प्रतिदिन 4 से 5 मरीज लाभ उठा रहे है। सेवा का लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या मे निरंतर इजाफा हो रहा है।
टेलीमेडिसिन सेवा शुरू | हल्द्वानी से बेतालघाट में बैठे मरीजों का ईलाज कर रहे हैं डॉक्टर

जानकारी देते हुये सीएमओ डा. भारती राणा ने बताया कि अब तक टेलीमेडीसन का लाभ 18 रोगियों ने उठाया है। गाइनीज आप्सन (जच्चा बच्चा गर्भवती) के 04 पेडीरिकक्स्ट बच्चे व नवजात शिशु 01, आर्थोपेडिक के 04, सामान्य मरीज 04, तथा त्वचा रोगी 5, इस सेवा का लाभ ले चुके है। टेलीमेडीसन सेवा का शुभारम्भ कुशल संचालन एसीएमओ डा. रश्मि पंत,डा. अरूण जोशी, डा. अरविन्द, डा. अवनीश, डा. पंत द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी बंसल द्वारा शुरू कराई गई टेलीमेडिसन सेवा को अब पंख लगने शुरू हो गए है। निश्चय ही यह सेवा अपने मकसद मे सफल होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे