एक सितंबर से मिलेंगे टीईटी के आवेदन पत्र, 15 दिसंबर को होगी परीक्षा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

एक सितंबर से मिलेंगे टीईटी के आवेदन पत्र, 15 दिसंबर को होगी परीक्षा

रामनगर (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शिक्षक बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय के आवेदन पत्र एक सितंबर से प्रदेश के 42 डाकघरों में मिलने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्रों की बिक्री 27 सितंबर तक होगी। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।


रामनगर (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शिक्षक बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय के आवेदन पत्र एक सितंबर से प्रदेश के 42 डाकघरों में मिलने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्रों की बिक्री 27 सितंबर तक होगी। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

गौरतलब है कि राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उच्च एवं प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। इस सत्र की परीक्षा के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है।

प्राथमिक शिक्षक के लिए अभ्यर्थी को यूटीईटी प्रथम व उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा करनी होगी। एक परीक्षा के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को छह सौ रुपये व दोनों परीक्षाओं के लिए एक हजार रुपये का शुल्क देना होगा। इसी तरह किसी एक परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी तीन सौ व दोनों परीक्षाओं के लिए पांच सौ रुपये शुल्क देंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे