गोवा में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी उत्तराखंड की फिल्में और डाक्यूमेंट्री

  1. Home
  2. Country

गोवा में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी उत्तराखंड की फिल्में और डाक्यूमेंट्री

गोवा (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार को गोवा में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गोवा में 49वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 20 से 28 नवम्बर, 2018


गोवा (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार को गोवा में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गोवा में 49वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 20 से 28 नवम्बर, 2018 तक किया जा रहा है।

इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लगभग 100 देशों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 2000 प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस महोत्सव में उत्तराखण्ड द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन से उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं पर्यटन स्थलों की पहुंच देश व दुनिया तक पहुंचेगी तथा राज्य में फिल्म एवं पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। साथ ही देश के फिल्मकार फिल्मों की शूटिंग के लिये उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रति और अधिक आकर्षित होंगे। इस महोत्सव में गुरूवार 22 दिसम्बर को देश के दो राज्यों उत्तराखण्ड व गुजरात की फिल्मों/डाक्यूमेंट्री का प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा।

महोत्सव में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अपर निदेशक अनिल चन्दोला व उप निदेशक/नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के.एस.चौहान द्वारा उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहन हेतु राज्य की फिल्म नीति को फिल्मकारों के अनुकूल बनाया गया है। इसका प्रतिफल है कि राज्य में पिछले डेढ़ वर्षों में देश के प्रमुख फिल्मकारों द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों पर फिल्मों की शूटिंग की गई है, तथा इसका क्रम लगातार जारी है। उनके द्वारा राज्य की फिल्म नीति की जानकारी भी महोत्सव में दी गई।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे