हादसे का शिकार हुई उत्तराखंड की एथलीट गरिमा, आपकी मदद की है दरकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

हादसे का शिकार हुई उत्तराखंड की एथलीट गरिमा, आपकी मदद की है दरकार

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो ) देश की उभरती धाविका गरिमा जोशी को आपकी मदद की जरुरत है। बंगलुरू में प्रैक्टिस से लौटते वक्त एक अज्ञात कार सवार ने गरिमा को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी और स्पाइनल कॉलर बुरी तरह टूट गए। उपचार


अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो ) देश की उभरती धाविका गरिमा जोशी को आपकी मदद की जरुरत है। बंगलुरू में प्रैक्टिस से लौटते वक्त एक अज्ञात कार सवार ने गरिमा को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में उसकी रीढ़ की हड्डी और स्पाइनल कॉलर बुरी तरह टूट गए। उपचार पर लाखों रुपये का खर्च आ रहा है, जिसे वहन करने में उसका परिवार पूरी तरह असमर्थ है।

अल्मोड़ा के चिलियानौला निवासी पूरन चंद्र जोशी की बेटी गरिमा जोशी, सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हैं। कुछ माह पूर्व गरिमा का चयन 27 मई को बंगलुरू में इंटरनेशनल एसोसिएट ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली हाफ मैराथन के लिए हुआ।बंगलुरू रवाना होने से पहले गरिमा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची। मुख्यमंत्री ने उसका हौसला बढ़ाते हुए 25 हजार रुपये की मदद जारी की। प्रतियोगिता में गरिमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर के करीब 11 हजार एथलीटों के बीच छठा स्थान हासिल किया।

मणिपाल में होने वाली अगली प्रतियोगिता के लिए गरिमा उदिपी जिले में रहकर प्रैक्टिस करने लगी। 31 मई को बंगलुरू में प्रैक्टिस से लौटते हुए एक वाहन ने गरिमा को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी की दुर्घटना की खबर सुनते ही पिता पूरन चंद्र जोशी बंगलुरू पहुंचे। रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर के बाद ऑपरेशन कर 18 रॉड इंप्लांट की गई। इसमें करीब 12 लाख से अधिक का खर्च आया।

पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि स्थानीय कारोबारीहीरा सिंह अधिकारीने उन्हें 50 हजार की मदद की। इसके अलावा रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य लोगों से उधार लेकर अस्पताल का यह खर्च चुकाया। पिता पूरन चंद्र ने बताया कि गरिमा की तबियत में सुधार है, लेकिन उसके कमर से नीचे के हिस्से का एहसास पूरी तरह खत्म हो गया है।

गरिमा के स्पाइनल कॉलर का करीब आठ हफ्ते का उपचार होना है, जिसमें सवा पांच लाख रुपये से अधिक का खर्च आना है। पिता पूरन चंद्र ने बताया कि उपचार का इस्टीमेट उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को दिया है, उन्होंने भी मदद का भरोसा दिलाया है।

गरिमा की मां आशा जोशी भी कैंसर से जूझ रही हैं। उनका पिछले लंबे समय से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। उपचार के चलते उनका एक पैर भी काटना पड़ा है। पिता पूरन चंद्र ने बताया कि वह पिछले 20 दिनों से दिल्ली में हैं। फिलहाल गरिमा की देखरेख उसका भाई कर रहा है।

आप भी अपनी तरफ से गरिमा के उपचार में सहयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उनके पिता पूरन चंद्र जोशी का मोबाइल नंबर 8938822456 पर संपर्क किया जा सकता है। पीएनबी, द्वाराहाट में उनका खाता नंबर 6689000100024914 और आईएफएससी नंबर पीयूएनबी 0668900 है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे