रेसलिंग शो में चरम पर पहुंचा रोमांच, पढ़ें- खली को किसने किया लहूलुहान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रेसलिंग शो में चरम पर पहुंचा रोमांच, पढ़ें- खली को किसने किया लहूलुहान

बुधवार को उत्तराखंड के हल्दवानी में मेगा रेसलिंग शो में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मुकाबले के दौरान भारतीय रेसलर खली पर तीन रेसलरों ने एक साथ हमला कर दिया, जिससे खली लहूलुहान हो गए। मेगा रेसलिंग शो की शुरुआत से ही सबको खली और कनाडाई रेसलर ब्रॉडी स्टील के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार


बुधवार को उत्तराखंड के हल्दवानी में मेगा रेसलिंग शो में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मुकाबले के दौरान भारतीय रेसलर खली पर तीन रेसलरों ने एक साथ हमला कर दिया, जिससे खली लहूलुहान हो गए। मेगा रेसलिंग शो की शुरुआत से ही सबको खली और कनाडाई रेसलर ब्रॉडी स्टील के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। दरअसल स्टील ने खली को घर में घुसकर मारने की धमकी देते हुए अपने डेथ वारंट पर साइन करने की चुनौती दी थी, जिसे खली ने स्वीकार भी कर लिया था।

इससे पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेसलिंग मेगा शो ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ का शुभारंभ किया, जिसके बाद साढ़े आठ बजे पहला मुकाबला शुरु हुआ।

पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन गैब्रियल और अमेरिका के ब्रियन केज के बीच हुआ, जिसमें गैब्रियल ने ब्रियन केज को पराजित किया।

दूसरा मुकाबला भारत के दिनेश और आस्ट्रिया के क्रिस रैबर और भारत के पंकज और प्रंजय की जोड़ी के बीच हुआ, जिसमें दिनेश और क्रिस रैबर ने पंकज और प्रंजय को हराकर टैग चैंपियनशिप जीती।

रेसलिंग का तीसरा मुकाबला भारत के हरमन सिंह और मैक्सिको के हर्नानडेज के बीच हुआ , जिसमें हरमन सिंह ने मैक्सिको के हर्नानडेजको रिंग से बाहर फेंक कर मुकाबला जीत लिया। इसी बीच हर्नानडेज के साथी अमेरिका के माइक नॉक्स और कनाडा के ब्रॉडी स्टील रिंग में घुस आए और उन्होंने जीत का जश्न मना रहे हरमन को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद ब्रॉडी स्टील ने माइक हाथ में लेकर खली को चुनौती दी कि ‘मैं आ गया हूं। कहां है खली। हिम्मत है तो आकर मुझसे लड़।

रेसलिंग शो में चरम पर पहुंचा रोमांच, पढ़ें- खली को किसने किया लहूलुहानखली ने भी चुनौती स्वीकार कर ली,  खली से लड़ने के लिए माइक नॉक्स, ब्रॉडी स्टील और अपोलो भी मैदान में उतर गए। शुरुआत में खली तीनों पर भारी पड़े लेकिन अचानक ब्रॉडी स्टील ने कुर्सी से खली पर वार कर दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर रिंग में खली पर कुर्सी और लात से सिर, सीने, गर्दन और पीठ पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। लहूलुहान खली को रिंग से स्ट्रेचर में ग्रीन रूम ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बृजलाल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर खली का इलाज चल रहा है।

28 को देहरादून में महामुकाबला

रेसलिंग मेगा शो ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स’ का अगला मुकाबला अब 28 फरवरी को देहरादून में होगा। देहरादून में होने वाले मेगा रेसलिंग शो के लिए राजधानी के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और वे एक बार फिर से रिंग में खली और विदेशी रेसलरों के बीच रोमांचक फाइट को देखना चाहते हैं। बहरहाल देहरादून में 28 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे