भारत की हरमनप्रीत बनीं ICC टी20 टीम की कप्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

  1. Home
  2. Sports

भारत की हरमनप्रीत बनीं ICC टी20 टीम की कप्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2018 के आखिरी दिन महिला वन-डे और टी-20 टीम का एलान किया है। खास बात यह है कि भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को आईसीसी टी-20 टीम का कप्तान चुना गया है। जबकि आईसीसी वनडे टीम की कप्तान न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स हैं। हरमनप्रीत के अलावा


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2018 के आखिरी दिन महिला वन-डे और टी-20 टीम का एलान किया है।

खास बात यह है कि भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को आईसीसी टी-20 टीम का कप्तान चुना गया है। जबकि आईसीसी वनडे टीम की कप्तान न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स हैं।

हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धांसू ओपनर स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी वन-डे और टी-20 में जगह मिली है। इसके अलावा सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने भी आईसीसी वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाई है।

आईसीसी महिला वनडे टीम

स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) (कप्तान), डेन वैन नीकेरक (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), मैरिजने कॉप (दक्षिण अफ्रीका), डिंड्रा डॉटिन (विंडीज), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)।

आईसीसी महिला टी20 टीम

स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत) (कप्तान), नैटली साइवर (इंग्लैंड), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लेघी कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत)।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे