काशीपुर में NH घोटाले से जुड़ी फाइलें और कंप्यूटर पर चोरों का धावा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

काशीपुर में NH घोटाले से जुड़ी फाइलें और कंप्यूटर पर चोरों का धावा

ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में आइटीआइ थाना क्षेत्र में चोरों ने पूर्व अपर उप जिलाधिकारी कार्यालय को निशाना बनाया है। कार्यालय से चोर एक कंप्यूटर भी उठा ले गए। कुछ फाइलों के गायब होने की आशंका है। संभावना है कि यह फाइलें एनएच मुआवजा घोटाले से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, फाइलों का मिलान


काशीपुर में NH घोटाले से जुड़ी फाइलें और कंप्यूटर पर चोरों का धावा

ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में  आइटीआइ थाना क्षेत्र में चोरों ने पूर्व अपर उप जिलाधिकारी  कार्यालय को निशाना बनाया है। कार्यालय से चोर एक कंप्यूटर भी उठा ले गए। कुछ फाइलों के गायब होने की आशंका है। संभावना है कि यह फाइलें एनएच मुआवजा घोटाले से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, फाइलों का मिलान किया जा रहा है।

काशीपुर में पहले अपर उप जिलाधिकारी बैठते थे। अब यहां पर एसडीएम हैं और एसडीएम दफ्तर भवन नया बना है। पूर्व अपर उप जिलाधिकारी कार्यालय में अब अपर शासकीय अधिवक्ता बैठते हैं और इस कार्यालय में लंबित वादियों से जुड़ी फाइलें व एक कंप्यूटर भी रखा गया था। कंप्यूटर को पेशकार नंदन सिंह संचालित करते थे। सफाई कर्मी राजकुमार सोमवार सुबह करीब दस बजे जब कार्यालय की सफाई करने पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। इसकी जानकारी उसने एसडीएम दयानंद सरस्वती को दी। जिस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि कार्यालय के अंदर रखी पांच आलमारियों में तीन के ताले टूटे हुए थे। फाइलों को खुर्द-बुर्द किया गया था और कंप्यूटर भी गायब मिला।

काशीपुर में NH घोटाले से जुड़ी फाइलें और कंप्यूटर पर चोरों का धावा

उन्होंने मोबाइल पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र को घटना की सूचना दी। इस पर एएसपी ने आइटीआइ थानाध्यक्ष को मौके पर बुला लिया। जिस पर एएसपी ने ने मौके पर आकर जांच की। इसके बाद उन्होंने कमरे को सील करवा दिया। थानाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि मामले में एसडीएम सरस्वती ने आइटीआइ थाने में तहरीर दी है, जिस पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे