उत्तराखंड – ये 23 लोग नहीं लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, छह साल के लिए लगा बैन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड – ये 23 लोग नहीं लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, छह साल के लिए लगा बैन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड निकाय चुनाव में इस बार 23 लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। राज्य निर्वाचन पिछले निकाय चुनाव में चुनाव खर्च का विवरण न देने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इनके चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए रोक लगाई है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक पत्र के अनुसार इन लोगों की ओर से


उत्तराखंड – ये 23 लोग नहीं लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, छह साल के लिए लगा बैन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड निकाय चुनाव में इस बार 23 लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। राज्य निर्वाचन पिछले निकाय चुनाव में चुनाव खर्च का विवरण न देने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इनके चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए रोक लगाई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक पत्र के अनुसार इन लोगों की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग में 11 नवंबर 2014 को कार्यालय समय की समाप्ति तक भी अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग चुनाव के लिए ताल ठोके हुए हैं। वहीं कुछ निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, लेकिन अब वे लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, जिन्होंने पिछले निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के नोटिस के बावजूद चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत नहीं किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक पत्र के अनुसार इन लोगों की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग में 11 नवंबर 2014 को कार्यालय समय की समाप्ति तक भी अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश 2003 के प्राविधान के अनुसार इन लोगों को निर्वाचन में प्रतिभाग के लिए छह साल तक के लिए अनर्ह घोषित किया गया है।उत्तराखंड – ये 23 लोग नहीं लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, छह साल के लिए लगा बैन

नगर पालिका पौड़ी से यशपाल निवासी लोवर चोपड़ा, मुकेश चंद्र ग्राम बैज्वाड़ी, नसीमा बेगम निवासी लोअर बाजार, रमेश चंद्र निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर, माधुरी थपलियाल निवासी डिप्टी धारा पौड़ी। नगर पालिका श्रीनगर से दीपक पंवार निवासी नर्सरी रोड, ताजवर सिंह निवासी तिवारी मोहल्ला, मोहम्मद तेहसीन निवासी गणेश बाजार, सुषमा नौटियाल निवासी भक्तियाना, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक से गोपाल निवासी किरमोला, संजीव सिंह नेगी निवासी जौंक स्वर्गाश्रम, इंदु देवी निवासी स्वर्गाश्रम जौं।

नगर निगम कोटद्वार से विद्या देवी निवासी गाड़ीघाट, कुसुम देवी निवासी आम पड़ाव, अंकुर त्यागी निवासी सिद्धबली मार्ग, किशोर कोटनाला निवासी काशीरामपुर पनियाली, शरीफ अहमद निवासी लकड़ी पड़ाव, नीरज निवासी गोविंदनगर, महेश चंद्र अग्रवाल निवासी गोविंदनगर, बलराम निवासी नयागांव देवी रोड, गुलजार अहमद निवासी सुमन मार्ग, अर्जुन कुमार निवासी जयानंद भारती मार्ग, फिरोजुद्दीन निवासी सिनेमा मार्ग कोटद्वार।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे