उत्तराखंड में इन सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में इन सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विधानसभा आश्वासन समिति के सभापति/सदस्यों की संस्तुति पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यह बैठक बुलाई है। इस दौरान शिक्षा मंत्री


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विधानसभा आश्वासन समिति के सभापति/सदस्यों की संस्तुति पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यह बैठक बुलाई है।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने रिक्त मिनिस्ट्रियल स्टाफ को पदोन्नति से भरे जाने हेतु शिथिलता का प्रस्ताव कैबिनेट के लिए तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा की गुणवता बढ़ाने के लिए  कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का आस-पास के स्कूलों के विलीनीकरण का भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें पर्वतीय क्षेत्र के मामले में छात्र संख्या 10 तथा मैदानी क्षेत्र के मामले में छात्र संख्या 15 का मानक रखने के निर्देश दिए।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

उत्तराखंड में इन कर्मचारियों की छुट्टियों पर 15 सितम्बर तक रोक

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे