पोस्ट ऑफिस की ये शानदार सेविंग स्कीम MIS, जानिए इसके फायदे

  1. Home
  2. Country

पोस्ट ऑफिस की ये शानदार सेविंग स्कीम MIS, जानिए इसके फायदे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत करने वालों के लिए बहुत सी सेविंग स्कीम्स का संचालन होता है। इन छोटी बचत योजनाओं में से मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) काफी खास है। कोई भी नागरिक डाकघर में एमआईएस अकाउंट खुलवा सकता है। इस खाते में जमा राशि पर 7.3 फीसद की दर से


पोस्ट ऑफिस की ये शानदार सेविंग स्कीम MIS, जानिए इसके फायदे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत करने वालों के लिए बहुत सी सेविंग स्कीम्स का संचालन होता है। इन छोटी बचत योजनाओं में से मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) काफी खास है। कोई भी नागरिक डाकघर में एमआईएस अकाउंट खुलवा सकता है। इस खाते में जमा राशि पर 7.3 फीसद की दर से ब्याज दिया जाता है। यह स्कीम सुरक्षित और काफी बेहतर मानी जाती है।

एमआईएस अकाउंट में जमा राशि पर दिए जाने वाले ब्याज का भुगतान मासिक आधार पर होता है। आप न्यूनतम 1500 रुपये के मासिक के साथ मंथली इनकम अकाउंट खुलवा सकते हैं और इसमें अधिकतम निवेश 4.5 लाख रुपये का होता है। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में यह निवेश 9 लाख रुपये का हो सकता है।  इसकी जानकारी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम अकाउंट कोई भी व्यक्ति अपना खाता खोल सकता है। खाता चेक या नकद दोनों माध्यमों से खोला जा सकता है।इस खाते के मैच्योरिटी की अवधि 5 वर्ष की होती है। मंथली इनकम स्कीम का फायदा एनआरआई और हिन्दू अविभाजित फैमिली (HUF) नहीं ले सकते हैं।आयकर की धारा 80-सी के तहत मंथली इनकम स्कीम में निवेश पर टैक्स छूट नहीं मिलती है। एमआईएस के ब्याज पर टैक्स लगता है।एमआईएस खाते को खुलवाने के बाद और खुलवाते समय नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है।एमआईएस खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में ट्रांस्फर करवाया जा सकता है।पोस्ट ऑफिस की ये शानदार सेविंग स्कीम MIS, जानिए इसके फायदे

एमआईएस खाते को आप देशभर में डाकघर की किसी भी शाखा से खुलवा सकते हैं। लेकिन यहां आपको अधिकतम निवेश की सीमा का पालन करना होता है।नाबालिग के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है। 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे इस खाते को खुलवा एवं उसका संचालन कर सकते हैं।दो या तीन वयस्कों की ओर से ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस खाते में सभी होल्डर बराबर के साझेदार होते हैं।सिंगल एमआईएस अकाउंट को ज्वाइंट एमआईएस में और ज्वाइंट एमआईएस को सिंगल एमआईएस में बदला जा सकता है।

इस अकाउंट में जमा पैसों को समय से पहले पैसे निकालने पर नुकसान होता है। एक साल के भीतर जमा पैसे वापस ले लेने पर आपको इस पर कोई भी रिटर्न नहीं मिलेगा। एक साल के बाद आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन 3 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको 2 फीसद पेनाल्टी देनी पड़ती है। वहीं 3 साल के बाद जमा पैसे निकालने पर 1 फीसद की पेनाल्टी देनी होती है।

आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे