खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे ये दिग्गज, कांटे का हुआ मुकाबला तो रहेगा मलाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे ये दिग्गज, कांटे का हुआ मुकाबला तो रहेगा मलाल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान होगा तो इस बीच कई ऐसे नेता हैं जो चुनाव तो लड़ रहे हैं लेकिन खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost इनमें मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान होगा तो इस बीच कई ऐसे नेता हैं जो चुनाव तो लड़ रहे हैं लेकिन खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इनमें मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी शामिल हैं। इनका वोट किसी दूसरे जिले या दूसरे विधानसभा क्षेत्र में है। ऐसे में अगर ये कांटे के मुकाबले में फंसे तो इनको अपना वोट खुद को न दे पाने का मलाल ताउम्र रहेगा।

मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट एवं ऊधमसिंहनगर की किच्छा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनका वोट देहरादून में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ भी यही दिक्कत है। वह देहरादून में सहसपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं और उनका वोट टिहरी सीट पर पल्ली गांव में है।

कोटद्वार से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी डा. हरक सिंह रावत भी खुद को वोट नहीं कर पाएंगे। उनका वोट श्रीनगर में है। मतदान वाले दिन श्रीनगर न जा पाने की स्थिति बनती देख रावत पोस्टल बैलेट से मतदान कर दिया।

यमकेश्वर से किस्मत आजमा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी भी खुद को वोट नहीं दे पाएंगी। उनका वोट पौड़ी सीट पर पिता के पुश्तैनी पते पर है। इस तरह कई औऱ उम्मीदवार हैं जिनका वोट दूसरी विधानसभा में होने के कारण वे खुद को ही वोट नहीं कर पाएंगे।

वोट देने से पहले यहां जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं आपके नेता जी ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे