देहरादून | 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक इन सड़कों पर बंद या परिवर्तित रहेगा यातायात

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून | 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक इन सड़कों पर बंद या परिवर्तित रहेगा यातायात

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आईएमए परेड के मद्देनजर 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक देहरादून-विकासनगर मार्ग पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों को शिमला बाईपास से निकाला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। नो एंट्री के


देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) आईएमए परेड के मद्देनजर 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक देहरादून-विकासनगर मार्ग पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी।

इस दौरान भारी वाहनों को शिमला बाईपास से निकाला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। नो एंट्री के समय में वाहनों को निकालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो सके।

परिवर्तित रहेंगे ये रुट

  • बल्लूपुर की तरफ से आने वाले वाहन रांगणवाला चौकी से परिवर्तित कर मीठी बैरी होते हुए प्रेमनगर निकाले जाएंगे।
  • प्रेमनगर से आने वाला यातायात आईएमए-एमटी सेक्शन गेट से परिवर्तित कर रांगणवाला चौकी की तरफ से निकाला जाएगा। रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर-पंडितवाड़ी की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा।
  • विकासनगर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिगड़ीवाला की ओर मोड़ा जाएगा। उक्त धामावाला चौक से वाहन शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे।
  • दून से विकासनगर हरर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से परिवर्तित करते हुए विकासनगर-धामावाला की तरफ भेजा जाएगा।
  • देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले सभी वाहनों को बल्लुपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड, कमला पैलेस से शिमला बाईपास से निकाला जाएगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
  • सभी भारी वाहनों को पूर्णत: हरर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर परिवर्तित किया जाएगा।

इन तारीखों को इस तरह के वाहनों का रुट परिवर्तित रहेगा।

  • 26 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे से 6:30 बजे तक, समस्त भारी वाहन परिवर्तित किए जाएंगे।
  • एक दिसंबर को सुबह 06:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक समस्त भारी वाहन परिवर्तित रहेंगे।
  • चार दिसंबर को सुबह छह बजे से सुबह 11:00 बजे तक समस्त भारी वाहन परिवर्तित रहेंगे।
  • पांच दिसंबर दोपहर 2:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक समस्त भारी वाहन परिवर्तित रहेंगे।
  • छह दिसंबर सुबह 6:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक समस्त भारी वाहन परिवर्तित रहेंगे।
  • सात दिसंबर सुबह 7:30 बजे से सुबह 09:00 बजे तक यातायात परिवर्तित रहेगा।
  • आठ दिसंबर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक समस्त भारी वाहन डायवर्ट रहेंगे।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे