काम की बात | अब बैठे आधार से लिंक होगा मोबाइल, बदल गए ये चार नियम

  1. Home
  2. Dehradun

काम की बात | अब बैठे आधार से लिंक होगा मोबाइल, बदल गए ये चार नियम

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नए साल यानि 2018 के आगाज के साथ ही पांच बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं। नीचे विस्तार से जानिए इन बदलाव के बारे में जिनका सीधा ताल्लुक आम आदमी से है। सिम ओटोपी के जरिए होगा आधार से लिंक | से दूरसंचार विभाग के मुताबिक सोमवार से सिम को आधार


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नए साल यानि 2018 के आगाज के साथ ही पांच बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं। नीचे विस्तार से जानिए इन बदलाव के बारे में जिनका सीधा ताल्लुक आम आदमी से है।

सिम ओटोपी के जरिए होगा आधार से लिंक | से दूरसंचार विभाग के मुताबिक सोमवार से सिम को आधार से लिंक कराने के लिए कंपनियों के आउटलेट का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि ओटीपी की मदद से यह काम घर बैठे हो जाएगा। ग्राहकों को इंटरेक्टिव वॉयस रेस्पॉन्स (आईवीआर) प्रणाली से भी यह प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा मिलेगी। कंपनियों को 14546 नंबर का इस्तेमाल ही ओटीपी कोड के तौर पर करने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही बुजुर्गो, अनिवासी भारतीयों और दिव्यांगों के फोन नंबर को आधार से लिंक करने के नियमों को स्पष्ट किया है। जिस पर अमल 1 जनवरी से होगा। 70 वर्ष से अधिक के लोगों, अनिवासी भारतीय और दिव्यांगों जिनके नंबर आधार से लिंक नहीं है या आधार के लिए पंजीकृत होने के बावजूद बायोमीट्रिक प्रमाणन पूरी नहीं होने की स्थिति में कंपनियों को व्यक्तिगत रूप से प्रमाणित करने को कहा है।

हॉलमार्क के सोने के आभूषण | नए साल से बिना हॉलमार्क के सोने के आभूषण को बेचा नहीं जा सकेगा। इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो कानून -2016 में बदलाव किया गया है। देश में सोने के आभूषण 14,18 और 22 कैरेट में ही बिकेंगे।

चिकित्सा उपकरणों पर एमआरपी जरूरी | स्टेंट, वाल्व, ऑर्थोपेडिक उपकरण, सूई और अन्य चिकित्सा उपकरणों पर अधिकतम मूल्य लिखना आवश्यक होगा।

दो हजार तक कार्ड से खरीदारी शुल्क मुक्त | केंद्र ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए दो हजार की खरीदारी डेबिट कार्ड से करने पर मर्चेट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शुल्क माफ कर दिया है। यह फैसला 1 जनवरी से दो साल के लिए रहेगा।

सिनेमाघरों में महंगे पानी से निजात | मॉल, सिनेमाघरों और हवाई अड्डों पर पानी के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक भुगतान नहीं करना होगा। 1 जनवरी से यह अवैध होगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे