भारत में 600 आउटलेट खोलेगी अमेरिका की बड़ी कंपनी, 20 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

  1. Home
  2. Country

भारत में 600 आउटलेट खोलेगी अमेरिका की बड़ी कंपनी, 20 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका की पिज्जा हट, केएफसी जैसी कंपनियों को चलाने वाली फास्ट फूड कंपनी यम ब्रांड अब भारत में टैको बेल के 600 आउटलेट खोलेगी। इस ब्रांड के भारत में आने से 20 हजार लोगों को नौकरियां मिलने का अनुमान है। आजतक की खबर के अनुसार इस बारे में टैको बेल के


भारत में 600 आउटलेट खोलेगी अमेरिका की बड़ी कंपनी, 20 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका की पिज्जा हट, केएफसी जैसी कंपनियों को चलाने वाली फास्ट फूड कंपनी यम ब्रांड अब भारत में टैको बेल के 600 आउटलेट खोलेगी। इस ब्रांड के भारत में आने से 20 हजार लोगों को नौकरियां मिलने का अनुमान है।

आजतक की खबर के अनुसार इस बारे में  टैको बेल के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लिज विलियम ने कहा कि हमले बर्मन हॉस्पिटैलिटी के साथ एक मास्टर फ्रैंचाइजी एग्रीमेंट साइन किया है। हम आने वाले आने वाले 10 सालों में 600 टैको बेल के 600 रेस्टोरेंट खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं।

लिज विलियम ने बताया कि वर्तमान में केवल अमेरिका में टैको बेल के 7000 आउटलेट्स हैं। वहीं, 500 रेस्टोरेंट दुनिया के अलग-अलग देशों में हैं। भारत हमारे लिए बड़ा मार्केट है इसलिए टैको बेल 2010 में भारत में आया।

भारत में 600 आउटलेट खोलेगी अमेरिका की बड़ी कंपनी, 20 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

भारत में हमने फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के रूप में बर्मन हॉस्पिटैलिटी के साथ मार्केट शेयर किया। इसके तहत हमने भारत में 35 रेस्टोरेंट खोले हैं।

वहीं, बर्मन हॉस्पिटैलिटी के निदेशक गौरव बर्मन ने बताया कि एक स्टोर पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बर्मन हॉस्पिटैलिटी के तहत रेस्टोरेंट प्रबंधन और स्टोर पदों पर 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा आईटी, फाइनेंस, सप्लाई चेन और रखरखाव जैसे कार्यों में भी लोगों को अतिरिक्त नौकरियां दी जाएंगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे