इस कंगारु बल्लेबाज ने बनाया रिकार्ड, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

  1. Home
  2. Sports

इस कंगारु बल्लेबाज ने बनाया रिकार्ड, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ दिया। वॉर्नर ने 389 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित की। तब वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद थे,


इस कंगारु बल्लेबाज ने बनाया रिकार्ड, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ दिया। वॉर्नर ने 389 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित की। तब वॉर्नर 335 रन बनाकर नाबाद थे, उनके साथ मैथ्यू वेड 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वॉर्नर ने पारी के 120वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर 300 रन पूरे किए। वॉर्नर ने इसके लिए 37 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टीम की पहली पारी दूसरे दिन घोषित कर दी। वॉर्नर ने 418 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 39 चौके और 1 छक्का लगाया।

इस कंगारु बल्लेबाज ने बनाया रिकार्ड, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

वॉर्नर ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी बेस्ट स्कोर बनाया। उन्होंने मुकाबले के दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ निजी 255वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 254 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसे वॉर्नर ने पीछे छोड़ दिया।

वॉर्नर ओपनर के तौर पर तिहरा शतक लगाने वाले 16वें बल्लेबाज बने। वह पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर के तौर पर चौथे और ओवरऑल 7वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई।

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के ऐडिलेड ओवल मैदान पर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले साल 1932 में दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 299 रन पारी खेली थी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे