ये कंपनी दे रही है 5 लाख रुपये जीतने का मौका, जानिए क्या करना होगा

  1. Home
  2. Country

ये कंपनी दे रही है 5 लाख रुपये जीतने का मौका, जानिए क्या करना होगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) NTPC ने एक कॉन्टेस्ट शुरु किया है। जिसमें आपको 5 लाख रुपए जीतने का मौका मिलेगा । 1 दिसंबर को कंपनी ने राख के इस्तेमाल पर नए आइडिया के लिए एक कॉन्टेस्ट शुरू की है। इस कॉन्टेस्ट में व्यक्ति, टीम, एनजीओ, प्रोफेशनल, रिसर्चर, साइंटिस्ट, इंस्टीट्यूट, संगठन, बिजनेस स्कूल और स्टार्टअप भाग


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) NTPC ने एक कॉन्टेस्ट शुरु किया है। जिसमें आपको 5 लाख रुपए जीतने का मौका मिलेगा । 1 दिसंबर को कंपनी ने राख के इस्तेमाल पर नए आइडिया के लिए एक कॉन्टेस्ट शुरू की है। इस कॉन्टेस्ट में व्यक्ति, टीम, एनजीओ, प्रोफेशनल, रिसर्चर, साइंटिस्ट, इंस्टीट्यूट, संगठन, बिजनेस स्कूल और स्टार्टअप भाग ले सकते है। 24 दिसंबर अंतिम तारीख  है।

एनटीपीसी ने इसके लिए तीन पुरस्कार भी तय किए हैं,पहले विजेता को 5 लाख रुपये, दूसरे को 3 लाख रुपये और तीसरे विजेता को 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही NTPC 1 लाख रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी देगा।60 मिलियन टन राख प्रोड्यूस करती है NTPC- मौजूदा समय में NTPC अपने कोयले से बिजली बनने वाले स्टेशनों से करीब 60 मिलियन टन राख का प्रोड्यूस करती है।

इस राख के उपयोग को ध्यान में रखते हुए NTPC सभी कोयलाआधारित स्टेशनों पर एक स्थाई आधार पर 100 फीसदी राख का इस्तेमाल करने के लिए इनोवेटिव आइडिया की तलाश में है। कॉन्टेस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप NTPC की वेबसाइट या फिर mapp.ntpc.co.in/ashcontest पर क्लिक कर सकते है। एनटीपीसी 15 जनवरी, 2019 या उससे पहले लेवल के स्क्रीनिंग के नतीजे की mapp.ntpc.co.in/ashcontest पर घोषणा करेगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

 Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे