तो बढ़ने वाले हैं दूध के दाम, आपको चुकानी पड़ेगी इतनी ज्यादा कीमत

  1. Home
  2. Country

तो बढ़ने वाले हैं दूध के दाम, आपको चुकानी पड़ेगी इतनी ज्यादा कीमत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दूध बेचने वाली प्रमुख कंपनी अमूल ने संकेत दिया है कि वो दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर सकती है। अमूल ब्रांड की मालिक कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने कहा है कि दूध की कीमतें बढ़ना तय है।


तो बढ़ने वाले हैं दूध के दाम, आपको चुकानी पड़ेगी इतनी ज्यादा कीमत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दूध बेचने वाली प्रमुख कंपनी अमूल ने संकेत दिया है कि वो दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

अमूल ब्रांड की मालिक कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने कहा है कि दूध की कीमतें बढ़ना तय है। स्किम्ड मिल्क पाउडर का कम स्टॉक और पिछले साल के मुकाबले सप्लाई कम होना इसके पीछे बड़ा कारण है।

दूध बेचने वाली अन्य कंपनियां जैसे कि मदर डेयरी एवं राज्यों में स्थित अन्य डेयरी मार्केटिंग कंपनियों सहित निजी क्षेत्र में इसका विपणन करने वाली कंपनियां भी अमूल जैसा फैसला ले सकती हैं।

तो बढ़ने वाले हैं दूध के दाम, आपको चुकानी पड़ेगी इतनी ज्यादा कीमत

आपको बता दें कि अभी अमूल का फुल क्रीम दूध बाजार में 52 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं टोंड दूध की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर है। लगभग इसी तरह के दाम अन्य कंपनियों के भी हैं। अमूल एक दिन में 248 लाख लीटर दूध की खरीद करता है।

दूध के दाम में इजाफा होने से अन्य दुग्ध उत्पाद जैसे कि दही, पनीर, मावा, चीज़ व फ्रेश क्रीम आदि की कीमतों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे