ये क्या, सिर्फ 26 रन पर आउट हुई पूरी टीम, 8 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

  1. Home
  2. Sports

ये क्या, सिर्फ 26 रन पर आउट हुई पूरी टीम, 8 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

कुआलालंपुर (उत्तराखंड पोस्ट) ओलंपिक से लेकर दुनिया भर की अन्य खेल स्पर्धाओं में चीनी खिलाड़ी अपना दम दिखा चुके हैं लेकिन अब भी एक क्षेत्र ऐसा है जहां वो बेहद कच्चे हैं और वो है क्रिकेट। क्रिकेट के मैदान पर चीन की स्थिति ऐसी है जहां उसे नेपाल जैसे छोटे से देश से करारी मात खानी


कुआलालंपुर (उत्तराखंड पोस्ट) ओलंपिक से लेकर दुनिया भर की अन्य खेल स्पर्धाओं में चीनी खिलाड़ी अपना दम दिखा चुके हैं लेकिन अब भी एक क्षेत्र ऐसा है जहां वो बेहद कच्चे हैं और वो है क्रिकेट। क्रिकेट के मैदान पर चीन की स्थिति ऐसी है जहां उसे नेपाल जैसे छोटे से देश से करारी मात खानी पड़ी है।

साल 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबलों में चीन को नेपाल ने करारी मात दी है। मैच में चीन की टीम महज 26 रन पर ढेर हो गई और लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने महज 11 गेंद यानी 1.5 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए जीत हासिल कर ली।

ये इस टूर्नामेंट में उनकी एकलौती खराब पारी नहीं थी। इस मैच से पहले चीनी क्रिकेट टीम थाईलैंड, भूटान और म्यांमार के खिलाफ 35,45 और 48 रन पर ढेर हो गई थी।

मैच में नेपाल के खिलाफ 26 रन में से 11 रन चीन के आरंभिक बल्लेबाज यान होंगजियान ने बनाए। इसके बाद 9 रन अतिरिक्त के रूप में बने। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले नेपाली लेग स्पिनर संदीप लामीछाने ने 4 रन देकर 3 विकेट झटके। चीन के आठ खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके।

जासूसी केस | इंजीनियर के फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़, पाकिस्तानी बता रहे हैं अपना हीरो

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे