इस उभरते क्रिकेटर ने 20 साल की उम्र में लिया संन्यास, जानिए चौंकाने वाली वजह

  1. Home
  2. Sports

इस उभरते क्रिकेटर ने 20 साल की उम्र में लिया संन्यास, जानिए चौंकाने वाली वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में विक्टोरिया टीम की तरफ से दोहरा शतक जमाकर चर्चा बटोरने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज 20 वर्षीय विल पुकोव्स्की ने अनिश्तिकाल के लिए क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पुकोव्स्की ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले अपना नाम वापस ले


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में विक्टोरिया टीम की तरफ से दोहरा शतक जमाकर चर्चा बटोरने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज 20 वर्षीय विल पुकोव्स्की ने अनिश्तिकाल के लिए क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

पुकोव्स्की ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले अपना नाम वापस ले लिया है। जानकारी के असार विल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी का उपचार कराने के लिए इतना फैसला लिया है।  पुकोव्स्की के राज्य ने भी पुष्टि कर दी है कि युवा बल्लेबाज लंबे समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर रह सकता है।

क्रिकेट विक्टोरिया के डॉक्टर ट्रेफर जेम्स ने कहा, विल का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मेडिकल स्टाफ इस समय में उनके साथ है। मेडिकल स्टाफ क्रिकेट को लगातार समर्थन देता रहेगा।

क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक शॉन ग्राफ ने कहा, ‘विल शानदार युवा खिलाड़ी हैं और हमें इस समय में वह करना जरूरी है जो उनके लिए सर्वश्रेष्ठ है। हम लगातार अपने मेडिकल स्टाफ के साथ विल का समर्थन करने के लिए काम करेंगे। उनके लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग और तैयारी की योजना बनाएंगे।’

पुकोव्स्की ने वाका मैदान पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 243 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। यह उनके सात प्रथम श्रेणी मैचों में दूसरा शतक था। ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा समय में बल्लेबाजों की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में युवा पुकोव्स्की टेस्ट टीम के लिए उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते थे। पुकोव्स्की को अपने छोटे से करियर के दौरान काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा क्योंकि उनके सिर में कई बार चोट लग चुकी हैं।

12वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

शहादत को सलाम | सीमा पर शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे