बैंकों की यह नई सुविधा खत्म करेगी आधार संबंधी ये दुविधा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

बैंकों की यह नई सुविधा खत्म करेगी आधार संबंधी ये दुविधा

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बैंक में ऐसी सुविधा शुरू होने जा रही है जिससे आपनी आधार संबंधी बड़ी दुविधा दूर हो जाएगी। उत्तराखंड के चंपावत जिले में अब आधार कार्ड विभिन्न बैंकों में ही बनाए जा सकेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए पूर्व में खोले गए ई-डिस्ट्रिक और कॉमन


बैंकों की यह नई सुविधा खत्म करेगी आधार संबंधी ये दुविधा

चंपावत  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बैंक में ऐसी सुविधा शुरू होने जा रही है जिससे आपनी आधार संबंधी बड़ी दुविधा दूर हो जाएगी। उत्तराखंड के चंपावत जिले में अब आधार कार्ड विभिन्न बैंकों में ही बनाए जा सकेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए पूर्व में खोले गए ई-डिस्ट्रिक और कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) के अनुबंध की समय सीमा खत्म होने के कारण अब उच्च स्तर से बैंकों के जरिए ही नए आधार कार्ड बनाए जाने के मसौदे को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

इस संबंध में जल्द ही बैंकों और सीएससी के बीच आपसी करार की प्रक्रिया के बाद बैंक शाखाओं में नए आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक कुलदीप भंडारी ने बताया कि जिले में 142 ई-डिस्ट्रिक केंद्रों के साथ ही 205 सीएससी में लाइसेंस अनुबंध की समय सीमा खत्म होने तथा अनुबंध नवीनीकरण नहीं होने की वजह से आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य बंद पड़ा हुआ है। उनका कहना है कि अब नए आधार कार्ड बनाने का कार्य बैंक शाखाओं के माध्यम से किया जाएगा।

इस संबंध में कॉमन सर्विस सेंटर और बैंकों के बीच अनुबंध की कार्रवाई पूरी हो गई है। जल्द ही विभिन्न बैंक शाखाओं में नए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बैंक शाखाओं में आधार कार्ड बनाने के लिए स्थायी प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। जिसमें पर्याप्त कर्मचारी और सभी जरूरी उपकरण शामिल रहेंगे।

बैंकों की यह नई सुविधा खत्म करेगी आधार संबंधी ये दुविधा

पहले चरण में पांच बैंकों में बनेंगे आधार कार्ड

चंपावत में बैंक शाखाओं के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जाने की योजना के पहले चरण में पांच बैंक शाखाओं को शामिल किया गया है। सीएससी जिला प्रबंधक कुलदीप भंडारी का कहना है कि पहले चरण में चंपावत में भारतीय स्टेट बैंक, सिंडीकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक और लोहाघाट ग्रामीण बैंक की शाखाओं में आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

छात्रों को बैंक खाता खुलवाने में होगी आसानी

जिला लीड बैंक अधिकारी एएस रावत के अनुसार बैंक शाखाओं में नए आधार कार्ड बनाए जाने से छात्रों और महिलाओं के साथ ही अन्य लाभार्थियों को बैंक खाता खुलवाने में भी आसानी होगी। एक ही छत के नीचे आधार कार्ड और बैंक खाते खोले जा सकेंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे