भारतीय मूल के इस शख्स को मिला 8.5 अरब का पैकेज

  1. Home
  2. Country

भारतीय मूल के इस शख्स को मिला 8.5 अरब का पैकेज

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दुनिया की दिग्गज टेलिफोन ऑपरेटिंग कंपनी सॉफ्टबैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहे निकेश अरोड़ा को नई कंपनी ने शानदार पैकेज दिया है। पालो अल्टो नेटवर्क ने उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी दी है और इसके लिए उन्हें सालाना 128 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 अरब 50 करोड़ रुपये का पैकेज उन्हें मिलेगा। 2


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दुनिया की दिग्गज टेलिफोन ऑपरेटिंग कंपनी सॉफ्टबैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहे निकेश अरोड़ा को नई कंपनी ने शानदार पैकेज दिया है।

पालो अल्टो नेटवर्क ने उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी दी है और इसके लिए उन्हें सालाना 128 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 अरब 50 करोड़ रुपये का पैकेज उन्हें मिलेगा। 2 साल तक सॉफ्टबैंक के सीओओ रहे अरोड़ा कंपनी में नंबर दो की पोजिशन पर थे और 2015 में वह जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एग्जिक्युटिव थे।

एनबीटी की  खबर के अनुसार कंपनी की रेग्युलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने 290 मिलियन डॉलर का भुगतान उन्हें किया था। यह सिलिकॉन वैली में तकनीकी कंपनियों में काबिज किसी भी दिग्गज सीईओ से अधिक था। सॉफ्टबैंक के सीओओ के तौर पर अरोड़ा ने कंपनी के फाउंडर मायासोशी सन को ऊबर की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुख्य फाइनैंसर के तौर पर स्थापित करने और भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील और प्रॉपर्टी वेबसाइट हाउसिंग डॉट कॉम में बड़ा निवेश कराया था।

ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक अरोड़ा से पहले पालो अल्टो नेटवर्क के मुखिया रहे मार्क मैक लाफलिन अमेरिका के 5वें सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एग्जिक्युटिव थे। अब वह कंपनी के वाइस चेयरमैन के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे