IAS ऑफिसर स्टिंग मामले में फंसे इस चैनल के मालिक, पुलिस ने लिया हिरासत में

  1. Home
  2. Uttarakhand

IAS ऑफिसर स्टिंग मामले में फंसे इस चैनल के मालिक, पुलिस ने लिया हिरासत में

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शासन के एक वरिष्ठ नौकरशाह के स्टिंग की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक न्यूज चैनल के मालिक उमेश कुमार समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अमर उजाला की खबर के अनुसार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में शनिवार देर रात


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शासन के एक वरिष्ठ नौकरशाह के स्टिंग की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक न्यूज चैनल के मालिक उमेश कुमार समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

अमर उजाला की खबर के अनुसार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में  शनिवार देर रात उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में गिरफ्तारी दर्ज हई है। जबकि अन्य चार आरोपियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है।

रविवार को उमेश कुमार के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा लिखा गया है। इसके अलावा मामले में चार और आरोपियों राहुल भाटिया, प्रवीण साहनी, सौरभ साहनी और डा. मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ धारा 386, 388 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि डा. मृत्युंजय मिश्रा उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि के पूर्व रजिस्ट्रार हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत पांच दिन पहले राजपुर थाने में दर्ज की गई थी। शनिवार को सीओ विकासनगर और सीओ मसूरी की टीम ने यूपी पुलिस की मदद से छापा मारकर उनके एनसीआर स्थित घर से गिरफ्तार किया। वहीं उनके घर से की भी तलाशी ली गई है। सूत्रों की मानें तो वहां से भी लाखों की नगदी मिली है।

यह बात भी सामने आ रही है कि जांच पड़ताल के बाद कई स्टिंग ऑपरेशन की सीडी भी पुलिस ने हासिल की है। वहीं, पुलिस अभी मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट कहने के लिए तैयार नहीं है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे