भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे रईस गांव, यहां हर पर‍िवार है करोड़पति

  1. Home
  2. Country

भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे रईस गांव, यहां हर पर‍िवार है करोड़पति

तवांग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत में एक ऐसा भी गांव है जहां हर परिवार करोड़पति है। हम बात कर रहे हैं अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बना बोमजा गांव की जो एशिया के सबसे रईस गांवों में शामिल हो गया है। दरअसल, आर्मी बोमजा गांव में तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती


भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे रईस गांव, यहां हर पर‍िवार है करोड़पति

तवांग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत में एक ऐसा भी गांव है जहां हर परिवार करोड़पति है। हम बात कर रहे हैं अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बना बोमजा गांव की जो एशिया के सबसे रईस गांवों में शामिल हो गया है।

दरअसल, आर्मी बोमजा गांव में तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती है जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जमीन के बदले हर परिवार को एक-एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा दिया है।

बताया जा रहा है कि कुल 200.056 एकड़ जमीन के बदले गांव के 31 परिवारों को रक्षा मंत्रालय की ओर से 40.8 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है। 29 परिवारों काे 1.09 करोड़ रुपये की रकम जबकि अन्य दो परिवारों में से एक को 2.4 करोड़ रुपये और दूसरे परिवार को 6.7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने परिवारों को यह रकम दी है।

 

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे