उत्तराखंड | कोरोना संक्रमित मिलते ही पूरा गांव सील, परिवार के सभी लोग आइसोलेट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | कोरोना संक्रमित मिलते ही पूरा गांव सील, परिवार के सभी लोग आइसोलेट

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती रुड़की के खाताखेड़ी गांव के एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने खाताखेड़ी गांव को सील कर दिया है। इसके साथ ही संक्रमित युवक के परिवार चार लोगों को रुड़की में संस्थागत आइसोलेट कर दिया जबकि परिवार की 85 वर्षीय वृद्धा समेत


उत्तराखंड | कोरोना संक्रमित मिलते ही पूरा गांव सील, परिवार के सभी लोग आइसोलेट

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती रुड़की के खाताखेड़ी गांव के एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने खाताखेड़ी गांव को सील कर दिया है।

इसके साथ ही संक्रमित युवक के परिवार चार लोगों को रुड़की में संस्थागत आइसोलेट कर दिया जबकि परिवार की 85 वर्षीय वृद्धा समेत दो महिलाओं को होम क्वारंटीन किया गया है। घर पर ही इनका सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि खाताखेड़ी गांव में जिस 31 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। माना जा रहा है कि एम्स में ही किसी के संपर्क में आने पर वह संक्रमित हुआ होगा।

10 मई से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों में फंसे 7200 लोगों को वापस लाएगी त्रिवेंद्र सरकार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे