कोहली को कड़ी चुनौती दे रहा है ये बल्लेबाज, बादशाहत के लिए बना खतरा !

  1. Home
  2. Country

कोहली को कड़ी चुनौती दे रहा है ये बल्लेबाज, बादशाहत के लिए बना खतरा !

नई दिल्ली (उत्तरांखड) आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ताजा रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं। साल 2020 का पहला शतक जमाने वाले मार्नस लैबुशेन आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में तेजी से चोटी की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली की बादशाहत को कम से कम अभी


कोहली को कड़ी चुनौती दे रहा है ये बल्लेबाज, बादशाहत के लिए बना खतरा !

नई दिल्ली (उत्तरांखड) आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ताजा रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं। साल 2020 का पहला शतक जमाने वाले मार्नस लैबुशेन आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में तेजी से चोटी की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली की बादशाहत को कम से कम अभी खतरा नहीं है।

कप्तान विराट कोहली 928 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं। लैबुशैन के टीम के साथी स्टीवन स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मार्नस लैबुशेन 827 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (814) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (793) पांचवें नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशैन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 215 और 59 रन पारी खेली थी। 25 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 549 रन बनाए थे। वे 2020 में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है।कोहली को कड़ी चुनौती दे रहा है ये बल्लेबाज, बादशाहत के लिए बना खतरा !

ऑस्ट्रेलिया को अब अगले कुछ महीने टेस्ट मैच नहीं खेलना है। दूसरी ओर, भारत फरवरी में दो टेस्ट मैच खेलेगा। इस तरह कहा जा सकता है कि मार्नस लैबुशेन कम से कम अभी कोहली को चुनौती नहीं दे पाएंगे लेकिन उन्होंने जिस तरह से एक साल में प्रदर्शन किया है और रैंकिंग में लंबी-लंबी छलांग लगाई है। उससे यह तय है कि जब वे टेस्ट मैच खेलेंगे तो विराट कोहली समेत ज्यादातर दिग्गजों को चुनौती दे सकते हैं।

वहीं गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वैगनर क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा चौथे और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पांचवें नंबर पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश : छठे, नौवें और 10वें नंबर पर हैं।

टीम रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार है। भारतीय टीम 120 अंक के साथ नंबर-1 बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 108 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड (105) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (102) चौथे और इंग्लैंड (102) पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका (92) छठे, पाकिस्तान (85) सातवें और वेस्टइंडीज (81) आठवें नंबर पर है। बांग्लादेश नौवें, अफगानिस्तान 10वें, जिम्बाब्वे 11वें और आयरलैंड 12वें नंबर पर है।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे