उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | करोड़ों की लूट मामले में कांग्रेस नेता समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | करोड़ों की लूट मामले में कांग्रेस नेता समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आईजी की गाड़ी में सवार होकर एक प्रापर्टी डीलर से नोटों भरा बैग लूटने के मामले में एसटीएफ ने तीन पुलिसकर्मियों समेत एक कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम उप निरीक्षक दिनेश नेगी, कांस्टेबल हिमांशु उपाध्याय और मनोज अधिकारी और कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा हैं।


उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | करोड़ों की लूट मामले में कांग्रेस नेता समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आईजी की गाड़ी में सवार होकर एक प्रापर्टी डीलर से नोटों भरा बैग लूटने के मामले में एसटीएफ ने तीन पुलिसकर्मियों समेत एक कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम उप निरीक्षक दिनेश नेगी, कांस्टेबल हिमांशु उपाध्याय और मनोज अधिकारी और कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा हैं। इन पर आरोप है कि राजपुर रोड पर चार अप्रैल की रात पुलिस महानिरीक्षक की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी डीलर को धमकाकर नोटों से भरा बैग लूट लिया था।

अब एसटीएफ के सामने लूट के आरोप को साबित करने की सबसे बड़ी चुनौती है। वहीं  शिकायतकर्ता अनुरोध पंवार भी बैग में मौजूद रकम को लेकर कुछ साफ नहीं बता पा रहे हैं।

आपको बता दें कि एसटीएफ ने पुलिस लूट प्रकरण में सोमवार को तीन पुलिसकर्मियों के अलावा आरोपी कांग्रेस नेता को भी पूछताछ को बुलाया था। एएसपी स्वतंत्र कुमार और सीओ कैलाश पंवार की अगुवाई में सुबह दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक उनसे पूछताछ का सिलसिला चला। आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई। इसके बाद रात में अलग-अलग कमरों में उन्हें रखा गया। जिसके बाद आज इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

रोहित शेखर को लेकर हरीश रावत का बड़ा खुलासा, जल्द करने वाले थे ये काम

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे