विधानसभा चुनाव | टिकट को लेकर देवर-भाभी में ठनी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

विधानसभा चुनाव | टिकट को लेकर देवर-भाभी में ठनी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी वक्त बाकी है, राजनीतिक दल किसे टिकट देंगे इस पर फैसला होना अभी बाकी है लेकिन हरिद्वार की भगवानपुर विधानसभा से टिकट को लेकर देवर -भाभी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल सुरेन्द्र राकेश के निधन के बाद उनकी पत्नी ममता राकेश को भगवानपुर की जनता ने अपना विधायक चुना था।


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी वक्त बाकी है, राजनीतिक दल किसे टिकट देंगे इस पर फैसला होना अभी बाकी है लेकिन हरिद्वार की भगवानपुर विधानसभा से टिकट को लेकर देवर -भाभी आमने-सामने आ गए हैं।

दरअसल सुरेन्द्र राकेश के निधन के बाद उनकी पत्नी ममता राकेश को भगवानपुर की जनता ने अपना विधायक चुना था। लेकिन अब 2017 में परिस्थितियां बदली दिखाई दे रही हैं। स्व. सुरेन्द्र राकेश के भाई अबकी बार टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

लिहाजा देवर और भाभी में टिकट को लेकर जंग शुरु हो गई है। सुरेन्द्र राकेश के भाई सुबोध राकेश इस बात से नाराज़ है कि उनकों तरज़ीह न देकर ममता राकेश को विधायक बना दिया गया, और अब ममता राकेश ये नसीहत दे रही है कि सुबोध छोटे है और उन्हें अपनी मर्यादा में रहकर ही राजनीतिक बयान देना चाहिए। जबकि सुबोध राकेश का कहना है कि अगर टिकट पर बात नहीं बनी तो वे भगवानपुर सीट पर निर्दलीय की हैसियत से ताल ठोक देंगे।

गौरतलब है कि भगवानपुर सीट से बसपा विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरेंद्र राकेश की मौत के बाद उपचुनाव हुआ था। सुरेंद्र राकेश की पत्नी ममता राकेश और देवर सुबोध राकेश ने बसपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। उपचुनाव में दोनों ही कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे।

बहरहाल परिवार के बीच टिकट को लेकर छिड़ी इस जंग में नया मोड़ क्या आता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे