उत्तराखंड | बीस सूत्रीय कार्यक्रम में चंपावत, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले रहे अव्वल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | बीस सूत्रीय कार्यक्रम में चंपावत, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले रहे अव्वल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नरेश बंसल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति ने बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में रैकिंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों को दी बधाई । बीस सूत्री कार्यक्रम के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) नरेश बंसल द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20


उत्तराखंड | बीस सूत्रीय कार्यक्रम में चंपावत, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले रहे अव्वल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नरेश बंसल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति ने बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में रैकिंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों को दी बधाई ।

बीस सूत्री कार्यक्रम के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) नरेश बंसल द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में प्रबोधित रैकिंग कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अवगत कराया कि बीस सूत्री कार्यक्रम एक वृहद कार्यक्रम है। 25 मानक मदों के अनुसार विभाग द्वारा प्रकाशित किए गए रिपोर्ट के अनुसार जनपद चम्पावत प्रथम, जनपद हरिद्वार द्वितीय तथा जनपद पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रहा है।

इन जनपदों के जिलाधिकारीध्मुख्य विकास अधिकारी तथा कार्यक्रम से संबन्धित नोडल अधिकारियों के द्वारा किए गए अथक प्रयास के लिए मा0 उपाध्यक्ष जी द्वारा बधाई दी गयी है तथा इन जनपदों के जिलाधिकारीध्मुख्य विकास अधिकारीध्जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा मण्डलायुक्तों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड | बीस सूत्रीय कार्यक्रम में चंपावत, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले रहे अव्वल

यद्यपि समग्र रूप से राज्य द्वारा 17 मदों में शत् प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त कर ‘ए’ श्रेणी प्राप्त की है तथा 8 मदों में ‘बी’ श्रेणी प्राप्त की है। बीस सूत्री कार्यक्रम में जिन जनपदों का प्रदर्शन वित्तीय वर्ष में मानक के अनुसार नहीं रहा उनको भी आगामी वर्ष में शत् प्रतिशत मदों में ‘ए’ श्रेणी में लाने का अथक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPostTwitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे