काम की बात | बोर्ड परीक्षा में बेहतर नंबर लाने में मदद करेंगे ये Tips

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

काम की बात | बोर्ड परीक्षा में बेहतर नंबर लाने में मदद करेंगे ये Tips

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बोर्ड एग्जाम्स का स्ट्रेस क्या आपके बच्चे को भी परेशान कर रहा है। जानें ये टिप्स जो बच्चे को दबाव से दूर रखकर अच्छे नंबर लाने में मदद करेंगे – नियमित व्यायाम : शारीरिक गतिविधि शैक्षणिक प्रदर्शन सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कारक है। ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय में हुए अध्ययन में बताया गया


काम की बात | बोर्ड परीक्षा में बेहतर नंबर लाने में मदद करेंगे ये Tips

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बोर्ड एग्‍जाम्‍स का स्‍ट्रेस क्‍या आपके बच्‍चे को भी परेशान कर रहा है। जानें ये टिप्‍स जो बच्‍चे को दबाव से दूर रखकर अच्‍छे नंबर लाने में मदद करेंगे –

नियमित व्यायाम : शारीरिक गतिविधि शैक्षणिक प्रदर्शन सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कारक है। ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय में हुए अध्ययन में बताया गया है कि प्रत्येक दिन एरोबिक व्यायाम करने से दिमाग के उस भाग का विकास होता है, जिसमें मौखिक स्मरण और सीखने की क्षमता होती है। व्यायाम करने से दिमाग में ऑक्सीजन का प्रवाह होता है जिससे छात्रों के स्मरण और सोचने की क्षमता भी बेहतर होती है।

स्वस्थ आहार : स्वस्थ आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करना एक अच्छी आदत है, लेकिन परीक्षा के समय में इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। परीक्षा के समय सब्जियों, फलों, साबुत अनाज, दूध, मछली का सेवन को एक अच्छा आहार माना जाता है। इससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छात्रों की सभी पोषक जरूरतें पूरी होती हैं। दिमागी गतिविधि और स्मरण की क्षमता विकास के लिए पोषक से भरपूर आहार की जरूरत होती है।

काम की बात | बोर्ड परीक्षा में बेहतर नंबर लाने में मदद करेंगे ये Tips

पर्याप्त नींद लेना : परीक्षा के दौरान सबसे जरूरी चीजों में पर्याप्त नींद लेना शामिल है, जिसमें अक्सर छात्र लापरवाही बरतते हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

इन साधारण तरीकों को अपनाने और मन लगाकर पढ़ाई करने से छात्र आने वाली परीक्षाओं में निश्चित ही अच्छी सफलता हासिल कर पाएंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे