8 से 12 अगस्त तक राजभवन में होगा ‘टापर्स काॅन्क्लेव’

  1. Home
  2. Dehradun

8 से 12 अगस्त तक राजभवन में होगा ‘टापर्स काॅन्क्लेव’

प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का 5 दिवसीय ‘टापर्स काॅन्क्लेव’ राजभवन में इस वर्ष 08 से 12 अगस्त, 2016 तक आयोजित किया जायेगा। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काॅन्क्लेव की तिथियों पर अंतिम निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कोर कमेटियों


प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का 5 दिवसीय ‘टापर्स काॅन्क्लेव’ राजभवन में इस वर्ष 08 से 12 अगस्त, 2016 तक आयोजित किया जायेगा।
राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काॅन्क्लेव की तिथियों पर अंतिम निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कोर कमेटियों का गठन पहले ही किया जा चुका है। राज्यपाल ने काॅन्क्लेव की तैयारियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कई आवश्यक निर्देश देने के साथ ही यह भी कहा कि काॅनक्लेव का उद्देश्य, प्रदेश के टापर्स में आत्मविश्वास जागृत करने, दक्षता विकास के लिए बेहतर माहौल एवं अवसर की उपलब्धता के साथ ही व्यक्तित्व विकास व विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बल दिया जाना है।
राज्यपाल की पहल पर विगत वर्ष  03 से 07 अगस्त, 2015 तक पहली बार काॅन्क्लेव का आयोजन किया गया था। उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के आयोजन को और बेहतर स्वरूप देने के लिए आज की बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के उपरान्त अतिथि वक्ताओं/विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान हेतु उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण ‘टापिक्स’ भी निर्धारित किये गये। विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान के लिए  सुशासन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास, उत्तराखण्ड में वर्तमान शिक्षापद्धतिः सम्भावित समाधान एवं सुझाव, आपदा प्रबन्धन, राज्य के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि को लाभकारी बनाये जाने, क्लाईमेट चेंज, उत्तराखण्ड में औषधीय एवं सगन्ध पादपों तथा पुष्पोत्पादन की सम्भावनाएं तथा कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन जैसे समसामयिक विषयों का चयन किया गया है। इन विषयों पर व्याख्यान के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव डा0 आर.एस.टोलिया, पर्यावरणविद् पद्श्री डा0 अनिल जोशी, सी.बी.आर.आई रूड़की के पूर्व निदेशक डा0 आर.के.भण्डारी, यूकोस्ट के महानिदेशक डा0 राजेन्द्र डोभाल, गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपति प्रो0 ए.एन.पुरोहित तथा प्रो0 एस.पी.सिंह ने अपनी सहमति स्वीकृति दी है।
अतिथि वक्ताओं के अतिरिक्ति राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी व्याख्यान देंगे तथा परिचर्चा में प्रतिभाग करेंगे।
काॅन्क्लेव को अन्तिम स्वरूप देने के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में 18 जुलाई को पुनः एक और बैठक आयोजित होगी जिसमें सम्बन्धित कुलपतियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव राज्यपाल, राज्यपाल के दोनों परिसहाय, उप सचिव राजभवन, कम्प्ट्रोलर राजभवन, निजी सचिव राज्यपाल, अनुसचिव राज्यपाल, विशेष कार्याधिकारी सूचना, अनुभाग अधिकारी, तथा सीनियर लाइब्रेरियन भी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे