पर्यटकों की मदद करेगी पर्यटन पुलिस, पहाड़ों पर सीजन भर होगी तैनाती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

पर्यटकों की मदद करेगी पर्यटन पुलिस, पहाड़ों पर सीजन भर होगी तैनाती

नैनीताल [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में 15 मई से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन के लिए पुलिस महकमे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कुमाऊं रेंज के डीआईजी अजय रौतेला ने कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को पर्यटन सीजन के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर


नैनीताल [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में 15 मई से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन के लिए पुलिस महकमे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कुमाऊं रेंज के डीआईजी अजय रौतेला ने कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को पर्यटन सीजन के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

15 मई से 15 जुलाई तक उत्तराखंड में पर्यटन सीजन रहता है। इस दौरान नैनीताल,रानीखेत, कौसानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा समेत पहाड़ों में सैलानियों का जमावड़ा लगता है।

रौतेला ने पूरे सीजन में पहाड़ों पर पर्यटन पुलिस की तैनाती करने और पर्यटन चौकियां स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सैलानियों की भीड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी से निगरानी करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

पर्यटन सीजन के दौरान पहाड़ों पर जाने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। सैलानियों को दिक्कतें ना हो इसके लिए पुलिस महकमे ने पर्यटन पुलिस को लगाया है। रौतेला ने बताया कि इससे पहले भी रानीखेत, रामनगर और काठगोदाम में पर्यटन चौकियां थीं।इन चौकियों का पुर्नगठन कर पूरे सीजन में इन्हें एक्टिव रखा जाएगा। इन चौकियों पर पर्यटक टैक्सी या घोड़े वालों से होने वाली परेशानी की शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही इलाके के बारे में जानकारी और आपात मदद करने का काम भी यह चौकियां करेंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे